लंदन: इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अपनी चोट की गंभीरता का खुलासा किया है जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया में इस महीने होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में नहीं खेल पाएंगे. एक महीने पहले गोल्फ खेलते समय बेयरस्टो का बाईं टांग टूट गई थी जबकि उनका टखना भी खिसक गया था. इससे कुछ देर पहले ही उन्हें इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल किया गया था.
-
Just posted a photo @ London, United Kingdom https://t.co/tCxJkOuKcm
— Jonny Bairstow (@jbairstow21) October 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Just posted a photo @ London, United Kingdom https://t.co/tCxJkOuKcm
— Jonny Bairstow (@jbairstow21) October 3, 2022Just posted a photo @ London, United Kingdom https://t.co/tCxJkOuKcm
— Jonny Bairstow (@jbairstow21) October 3, 2022
वह संतुलन बनाए रखने के प्रयास में गिर गए थे जिसके कारण उन्हें चोटें आई. बेयरस्टो ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरी टांग में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया था और मेरा टखना भी खिसक गया था जिसके लिए ऑपरेशन की जरूरत पड़ी. बेयरस्टो का चोटिल होने के एक सप्ताह के बाद ऑपरेशन किया गया और वह अगले साल तक नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने कहा, पहला लक्ष्य दोनों पांव पर खड़ा होना और यह सुनिश्चित करना है कि सब कुछ ठीक है.
यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने को तैयार हैं ये 3 खिलाड़ी, सबसे प्रबल दावेदार कौन
टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित इंग्लैंड टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
रिजर्व प्लेयर: टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.
(पीटीआई-भाषा)