कोलकाता: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इंग्लैंड पर हरमनप्रीत कौर की टीम को मिली 347 रनों की ऐतिहासिक टेस्ट जीत पर खुशी जताई है. ये महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान पर 309 रन की जीत दर्ज की थी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ ढाई दिन में टेस्ट मैच जीतकर 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
-
'Boosters' on the shoes 🤔 😂
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Solid bowling display & plans 👌
'Favourite' celebration post a special win 🙌
Anchor @imharleenDeol in the house to interview @Vastrakarp25 👍 👍 - By @ameyatilak
Watch 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvsENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Pu94jnJeDi
">'Boosters' on the shoes 🤔 😂
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 16, 2023
Solid bowling display & plans 👌
'Favourite' celebration post a special win 🙌
Anchor @imharleenDeol in the house to interview @Vastrakarp25 👍 👍 - By @ameyatilak
Watch 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvsENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Pu94jnJeDi'Boosters' on the shoes 🤔 😂
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 16, 2023
Solid bowling display & plans 👌
'Favourite' celebration post a special win 🙌
Anchor @imharleenDeol in the house to interview @Vastrakarp25 👍 👍 - By @ameyatilak
Watch 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvsENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Pu94jnJeDi
भारतीय टीम की पूर्व स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने रविवार को कोलकाता मैराथन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, सतीश सुधा, जेमिमा रोड्रिग्ज की जमकर प्रशंसा की. झूलन मानना है कि यह सफलता व्यक्तिगत नहीं है बल्कि इस जीत का श्रेय टीम की एकजुटता को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि, 'दीप्ति के 9 विकेट और पचास से अधिक रन, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, नवोदित सतीश सुधा, जेमिमा रोड्रिग्ज, रेनुका सिंह के साथ हरमनप्रीत का नेतृत्व भी ड्यूरेंट क्रिकेट में टीम की सफलता है'.
रोहित शर्मा की कप्तानी पर झूलन ने बात करते हुए कहा कि, 'ऐसी बातें तब होती थीं जब विराट कोहली कप्तान थे. उस वक्त विराट को लेकर एक इमोशन था. रोहित को लेकर भी एक इमोशन है. मुझे लगता है कि रोहित को ही कप्तान बनाए रखना चाहिए. लेकिन कप्तानी करनी है या पद छोड़ना है. इस निर्णय को पूरी तरह से उस पर छोड़ दिया जाना चाहिए'.
मुकेश कुमार के बाद भारत की सीनियर टीम में आकाशदीप सिंह को मोहम्मद शमी की जगह पर शामिल किया गया है. इस पर झूलन ने कहा कि वो बंगाल के इन दोनों तेज गेंदबाजों को भारतीय टीम में नई गेंद साझा करते हुए देखना चाहती हैं. इन दोनों युवा पेसर्स की तारीफ करते हुए उन्होने कहा, 'मुकेश कुमार, आकाश दीप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनकी सफलता काबिले तारीफ है. इससे नए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. बंगाल के 4-5 क्रिकेटरों का भारतीय टीम में एक साथ खेलना वाकई एक सपना है. बंगाल के ये क्रिकेटर भविष्य में भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएगा'.