पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब भारत को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. उस समय टीम के खिलाड़ी पवेलियन के ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे से यह चर्चा कर रहे थे कि दूसरा विकेट गिरने पर किसको बैटिंग के लिए जाना चाहिए. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के बीच इस बात की चर्चा होने लगी कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कौन जाएगा.
-
Ishan Kishan said "Virat bhaiya backed me & told me to go & play at 4 - he took the initiative". pic.twitter.com/C839Au1wau
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ishan Kishan said "Virat bhaiya backed me & told me to go & play at 4 - he took the initiative". pic.twitter.com/C839Au1wau
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2023Ishan Kishan said "Virat bhaiya backed me & told me to go & play at 4 - he took the initiative". pic.twitter.com/C839Au1wau
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2023
आमतौर पर विराट कोहली ही इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. कोहली का फॉर्म देखते हुए उनको चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने के लिए जाना था, लेकिन विराट कोहली ने खुद इसकी पहल की और अपने स्थान पर ईशान किशन को भेजने की सलाह दी, तब टीम के खिलाड़ियों ने उनके फैसले को सपोर्ट किया.
ईशान किशन को यशस्वी जयसवाल के आउट होने के बाद चौथे खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतारा गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट और विराट कोहली के फैसले को सही साबित करते हुए 34 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी के बाद रोहित शर्मा ने टीम की पारी घोषित कर दी और मेजबानों को 365 रनों का लक्ष्य दिया.
विराट कोहली ने ईशान किशन को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा खिलाड़ियों से कहा कि तेजी से रन बनाने के लिए किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को जाना चाहिए, क्योंकि मैदान में एक बाएं हाथ का गेंदबाज व एक दाएं हाथ का गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा था. इसीलिए बल्लेबाजी में बाएं हाथ के बल्लेबाज को जाना चाहिए.
मैच खत्म होने के बाद इस बारे में जानकारी देते हुए खुद विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने बताया कि हमारी योजना थी कि बारिश के ब्रेक के बाद हम अगले 10 से 12 ओवर तेजी से खेलेंगे और कोशिश करेंगे कि 70 से 80 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 370 से 380 रनों का लक्ष्य दिया जाए. लेकिन बारिश के कारण हम कुछ रन पीछे रह गए. फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया है. जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के 2 विकेट हासिल भी कर लिए हैं और वेस्टइंडीज के खाते में फिलहाल 76 रन हैं. अभी भी वेस्टइंडीज की टीम जीत से 289 रन दूर है, वहीं भारत को जीत के लिए कुल 8 विकेट हासिल करने हैं.