नई दिल्लीः टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में शुक्रवार को आयरलैंड का मुकाबला वेस्टइंडीज (Ireland vs West indies) से होगा. यह मैच होबार्ट के मैदान में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. ग्रुप बी का यह 11वां मैच होगा. टी20 विश्व कप में आयरलैंड का यह तीसरा मुकबला है. उसका पहला मैच 17 अक्टूबर को जिम्बाब्वे से हुआ था जिसमें आयरलैंड हार गई थी. आयरलैंड ने 19 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के साथ मैच खेला था जिसमें आयरलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
वेस्टइंडीज के साथ होने वाले मुकाबले में लॉर्कन टकर और जॉर्ज डॉकरेल आयरलैंड की टीम की तरफ से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. टकर का स्ट्राइक रेट पिछले 10 मैचों में बेहतरीन रहा है. उन्होंने 140.64 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं. डॉकरेल ने 142.07 के स्ट्राइक रेट से पिछले 10 मैचों में गेंदबाजों की खूब पिटाई की है और 260 रन बनाए हैं. मैच जीतने में आयरलैंड के बॉलर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. गेंदबाज जॉश लिटिल और मार्क एडेरे वेस्टइंडीज के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. लिटिल 10 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं, वहीं एडेरे ने 10 मैचों में 11 विकेट चटकाये हैं.
वेस्टइंडीज के प्रदर्शन की बात करें तो टीम अपना पहला मैच स्कॉटलैंड से हार गई थी. स्कॉटलैंड को वेस्टइंडीज पर 42 रन की जीत मिली थी. वेस्टइंडीज का दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे से हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने 31 रन से जीत दर्ज की थी. इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल और काइल मेयर्स के प्रदर्शन से टीम को काफी उम्मीदें होंगी. पॉवेल ने पिछले दस मैचों में 124.13 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं.
इसे भी पढ़ें- T20 World Cup : नीदरलैंड को 16 रनों से हराकर सुपर-12 में पहुंचा श्रीलंका
वहीं, मेयर्स ने 8 मैच में 117.24 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं. बॉलरों की अगर बात की जाए तो उसमें ओडीन स्मिथ और अल्जारी जोसेफ का नाम आता है. स्मिथ ने 8 ओवर में 14 विकेट लिए हैं जबिक जोसेफ 7 मैच में 13 विकेट ले चुके हैं.