नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में हर दिन कोई न कोई विश्व रिकार्ड बन रहा है. कोई नया खिलाड़ी भी पुराने दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकलता जा रहा है. आज एक ऐसा ही कारनामा आज आयरलैंड के उप कप्तान पाल स्टर्लिंग ने कर दिखाया है, जब उसने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपना नया रिकॉर्ड बनाया है.
![Most fours Records in T20I cricket Paul Stirling](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16688599_paul-stirling-new.jpeg)
टी-20 मुकाबलों में सर्वाधिक चौके मारने के पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आयरलैंड के उप कप्तान पाल स्टर्लिंग ने अपना नया रिकॉर्ड बनाया है. इस तरह से देखा जाए तो टी20 मैचों के इतिहास में 300 से अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ियों में कुल 5 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें सबसे ऊपर आयरलैंड का खिलाड़ी पाल स्टर्लिंग दिखाई दे रहा है.
![Babar Azam Most fours Records in T20I cricket](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16688599_babar-azam.jpg)
इसे भी पढ़ें : कार्तिक मयप्पन ने बनायी T20 विश्वकप की पांचवीं हैट्ट्रिक, इसके पहले इन 4 गेंदबाजों ने दिखाया है कारनामा
आपको बता दें कि इसके पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान और T20 क्रिकेट में तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी बाबर आजम के 342 चौके मारने के रिकॉर्ड बनाया था. पॉल स्टर्लिंग ने स्कॉटलैंड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान यह कारनामा दिखाया है. उन्होंने 345 चौके लगाते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
![Most fours Records in T20I cricket Rohit Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16688599_rohit-sharma.jpg)
आपको बता दें कि तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है, जिन्होंने T20 क्रिकेट में कुल 337 चौके लगाए हैं.
![Most fours Records in T20I cricket Virat Kohli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16688599_virat-kohli.jpeg)
चौथे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 331 चौके मारने का कारनामा कर दिखाया है.
![Most fours Records in T20I cricket](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16688599_guptil.jpg)
पांचवे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल का नाम आता है, जिन्होंने कुल 309 चौके लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें : T20 World Cup : पैदा हुए भारत में और क्रिकेट खेल रहे विदेशी टीम के साथ, जानिए ऐसे 7 खिलाड़ियों के बारे में
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच का नाम आता है, जिन्होंने कुल 303 चौके लगाए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप