नई दिल्ली : रविवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल 2023 के सबसे रोमांचक मैचों में से एक मैच खेला गया. आखिरी गेंद तक गए इस कांटे के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से मात दी. राजस्थान के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. अपने इस प्रदर्शन से चहल राजस्थान को तो जीत नहीं दिला पाए लेकिन वो आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. चहल ने ड्वेन ब्रावो के आईपीएल में सबसे ज्यादा 183 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की.
-
Yuzvendra Chahal is only one wicket away from being the highest wicket-taker in IPL history!
— CricTracker (@Cricketracker) May 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
📷: IPL#YuzvendraChahal #RajasthanRoyals pic.twitter.com/XV6nRet7IH
">Yuzvendra Chahal is only one wicket away from being the highest wicket-taker in IPL history!
— CricTracker (@Cricketracker) May 8, 2023
📷: IPL#YuzvendraChahal #RajasthanRoyals pic.twitter.com/XV6nRet7IHYuzvendra Chahal is only one wicket away from being the highest wicket-taker in IPL history!
— CricTracker (@Cricketracker) May 8, 2023
📷: IPL#YuzvendraChahal #RajasthanRoyals pic.twitter.com/XV6nRet7IH
युजवेंद्र चहल vs ड्वेन ब्रावो
राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अब ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अगर हम दोनों के आंकड़ो पर नजर डालें तो चहल ब्रावो से थोड़ा सा आगे नजर आते हैं. ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में 519.5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 23.82 के औसत से 183 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 8.38 का रहा. वहीं चहल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनसे 3 ओवर कम गेंदबाजी की. चहल ने 516.5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 21.60 के औसत से 183 विकेट हासिल किए हैं. चहल का इकॉनमी रेट भी ब्रावो से अच्छा है. चहल आईपीएल में 7.65 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हैं जो टी20 के लिहाज से काफी शानदार है.
-
🐐 stuff! 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
PS: One away from creating history. 🙏 pic.twitter.com/Z9PZQ0Najd
">🐐 stuff! 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2023
PS: One away from creating history. 🙏 pic.twitter.com/Z9PZQ0Najd🐐 stuff! 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2023
PS: One away from creating history. 🙏 pic.twitter.com/Z9PZQ0Najd
चहल का आईपीएल रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है. 142 आईपीएल मैचों में खेलते हुए चहल ने 21.60 के औसत से 183 विकेट अपने नाम किए हैं. 40 रन देकर 5 विकेट उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आईपीएल 2022 में 17 मैचों में 27 विकेट लेकर वो पर्पल कैप होल्डर गेंदबाज बने थे, इस सीजन में भी भी वो पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. बता दें कि 1 विकेट और लेते ही चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे. चहल को आईपीएल के इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज बोलना गलत नहीं होगा.