मोहाली : आईपीएल के दूसरे मैच में 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होने जा रहा है. आईपीएल के दौरान दोनों टीमें अपने अधिकांश नए खिलाड़ियों के साथ अपने अभियान का शुभारंभ करेंगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स अपने ऊपर लगे इस दाग को धोने की कोशिश करेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई बल्लेबाज 2008 में खेले गए पहले आईपीएल में लगे पहले शतक के बाद कोई और शतक नहीं लगा सका है. ऐसे में कप्तान नितीश राणा सहित अन्य बल्लेबाजों से इसकी उम्मीद होगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहले आईपीएल में खेले गए मैच में जब आईपीएल का पहला धुंआधार शतक कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के बल्ले से आया था तो किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स का यह पहला व आखिरी शतक होगा. फिलहाल 15 सीजन तक यह रिकॉर्ड बरकरार है और कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई और बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है, जबकि कई खिलाड़ी 90 रन से अधिक बनाकर शतक से चूक जरूर गए हैं.
पहला व आखिरी शतक
2008 में खेले गए पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 158 रनों की पारी में केवल 73 गेंदों में खेली थी और 216.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. इस पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया था. 18 अप्रैल 2008 को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली गई धुआंधार पारी के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई और बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया. इस बात का मलाल हमेशा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को रहता है.
कई बल्लेबाज चूके
कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ी 90 रन से अधिक बनाकर शतक से चूक गए हैं. इन खिलाड़ियों में गौतम गंभीर 93 रन, क्रिस लिन 93 रन, मनीष पांडेय 94 रन, दिनेश कार्तिक 97 रन, सौरभ गांगुली 91 रन, एमएस बिस्ला 92 रन बनाने के बाद भी शतक का आंकड़ा नहीं छू सके.
इसे भी पढ़ें...IPL Records : शतक के इन आंकड़ों में सबसे आगे हैं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज
वैसे अबकी बार नए कप्तान नितीश राणा की अगुवाई में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस कमी को दूर करने और कम से कम एक या दो शतक लगाकर दूर करने की कोशिश करेगी. टीम के नए कप्तान ये उम्मीद करेंगे कि अबकी बार कोई न कोई बल्लेबाज शतक जरूर ठोंके.
इसे भी पढ़ें...GT vs CSK : गुजरात टाइटंस के साथ पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी को खटकेगी ये कमी