ETV Bharat / sports

Virat Kohli : आरसीबी की हार के बाद कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हम मजबूती से वापसी करेंगे - Virat Kohli Tweet

Virat Kohli IPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हारने के बाद विराट कोहली ने टीम के फैंस का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के अगले सीजन में मजबूती से वापसी करने की बात भी कही है. कोहली ने ट्वीट करके अपनी टीम के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी दिया है.

Virat Kohli
विराट कोहली
author img

By

Published : May 23, 2023, 6:51 PM IST

Updated : May 24, 2023, 12:07 PM IST

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गुजरात टाइटंस से हराने के बाद आईपीएल 2023 से बाहर हो गई. इसके साथ ही आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया. आरसीबी के लिए सोमवार का दिन काफी निराशाजनक रहा. मंगलवार को 23 मई को RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने फैंस और टीम के लिए एक प्यारा सा संदेश भी दिया है. इसके साथ ही किंग कोहली ने इस सीजन में अपनी टीम के सभी साथियों और आरसीबी प्रशंसको का समर्थन और प्यार देने के लिए धन्यवाद भी किया है.

विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि टीम आईपीएल 2023 से निराशाजनक रूप से बाहर होने के बाद अगले सीजन में मजबूती से लौटेगी. शुभमन गिल के 52 रनों पर नाबाद 104 रनों से रविवार को गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हरा कर उसे टूनार्मेंट से बाहर कर दिया है. इस सीजन में विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में सात शतक पूरे किए हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान आईपीएल से टीम के बाहर होने के बाद भी अपने मनोबल को ऊंचा रखते हैं. लेकिन कोहली ने टीम और सभी प्रशंसकों भरोसा दिलाया है कि अगले सीजन में आसरीबी और मजबूती के साथ वापसी करेगी.

विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें पूरी आरसीबी टीम का एक फोटो है, जिसमें विराट कोहली भी सभी साथियों के बीच में बैठे नजर आ रहे हैं. दूसरे फोटो में आरसीबी के सभी साथी सर्कल बनाकर एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं. इस तस्वीन में विराट ने 'Thnak You' लिखा है. इस पोस्ट को कोहली ने प्यारा कैप्शन देते हुए लिखा है कि इस सीजन में कुछ अच्छे पल थे. लेकिन दुर्भाग्य से हम लक्ष्य से चूक गए. लेकिन हमें अपना मनोबल बनाए रखना चाहिए. हम अपने फैंस का हमारा समर्थन करने के लिए आभारी हैं. कोच, प्रबंधन को भी धन्यवाद और मेरे साथियों हमारा लक्ष्य मजबूती से वापसी करना है.

  • A season which had it's moments but unfortunately we fell short of the goal. Disappointed but we must hold our heads high. To our loyal supporters, grateful for backing us every step of the way. pic.twitter.com/82O4WHJbbn

    — Virat Kohli (@imVkohli) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस जो आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप होल्डर हैं. डुप्लेसिस ने भी फैंस को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और अन्य टीमों को प्लेऑफ के लिए शुभकामनाएं दीं. डु प्लेसिस ने ट्विटर पर लिखा है कि आईपीएल 2023 के दो महीने कितने शानदार रहे. दुर्भाग्य से टूनार्मेंट हमारे लिए खत्म हो गया है. इसे इतना खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. क्वालिफाई करने वाली चार टीमों को मेरी शुभकामनाएं. अब घर जाने का समय आ गया. अपने आखिरी लीग मैच में हार के बाद आरसीबी ने आईपीएल 2023 में 14 अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है.

पढ़ें- Shubman Gill Shahneel Gill Troll : RCB के फैंस ने की हद पार तो DCW चीफ ने दी चेतावनी, बोलीं- ट्रोलर्स की खैर नहीं

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गुजरात टाइटंस से हराने के बाद आईपीएल 2023 से बाहर हो गई. इसके साथ ही आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया. आरसीबी के लिए सोमवार का दिन काफी निराशाजनक रहा. मंगलवार को 23 मई को RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने फैंस और टीम के लिए एक प्यारा सा संदेश भी दिया है. इसके साथ ही किंग कोहली ने इस सीजन में अपनी टीम के सभी साथियों और आरसीबी प्रशंसको का समर्थन और प्यार देने के लिए धन्यवाद भी किया है.

विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि टीम आईपीएल 2023 से निराशाजनक रूप से बाहर होने के बाद अगले सीजन में मजबूती से लौटेगी. शुभमन गिल के 52 रनों पर नाबाद 104 रनों से रविवार को गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हरा कर उसे टूनार्मेंट से बाहर कर दिया है. इस सीजन में विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में सात शतक पूरे किए हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान आईपीएल से टीम के बाहर होने के बाद भी अपने मनोबल को ऊंचा रखते हैं. लेकिन कोहली ने टीम और सभी प्रशंसकों भरोसा दिलाया है कि अगले सीजन में आसरीबी और मजबूती के साथ वापसी करेगी.

विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें पूरी आरसीबी टीम का एक फोटो है, जिसमें विराट कोहली भी सभी साथियों के बीच में बैठे नजर आ रहे हैं. दूसरे फोटो में आरसीबी के सभी साथी सर्कल बनाकर एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं. इस तस्वीन में विराट ने 'Thnak You' लिखा है. इस पोस्ट को कोहली ने प्यारा कैप्शन देते हुए लिखा है कि इस सीजन में कुछ अच्छे पल थे. लेकिन दुर्भाग्य से हम लक्ष्य से चूक गए. लेकिन हमें अपना मनोबल बनाए रखना चाहिए. हम अपने फैंस का हमारा समर्थन करने के लिए आभारी हैं. कोच, प्रबंधन को भी धन्यवाद और मेरे साथियों हमारा लक्ष्य मजबूती से वापसी करना है.

  • A season which had it's moments but unfortunately we fell short of the goal. Disappointed but we must hold our heads high. To our loyal supporters, grateful for backing us every step of the way. pic.twitter.com/82O4WHJbbn

    — Virat Kohli (@imVkohli) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस जो आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप होल्डर हैं. डुप्लेसिस ने भी फैंस को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और अन्य टीमों को प्लेऑफ के लिए शुभकामनाएं दीं. डु प्लेसिस ने ट्विटर पर लिखा है कि आईपीएल 2023 के दो महीने कितने शानदार रहे. दुर्भाग्य से टूनार्मेंट हमारे लिए खत्म हो गया है. इसे इतना खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. क्वालिफाई करने वाली चार टीमों को मेरी शुभकामनाएं. अब घर जाने का समय आ गया. अपने आखिरी लीग मैच में हार के बाद आरसीबी ने आईपीएल 2023 में 14 अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है.

पढ़ें- Shubman Gill Shahneel Gill Troll : RCB के फैंस ने की हद पार तो DCW चीफ ने दी चेतावनी, बोलीं- ट्रोलर्स की खैर नहीं

(आईएएनएस)

Last Updated : May 24, 2023, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.