ETV Bharat / sports

Virat Kohli : गंभीर के साथ झगड़े को यूं खत्म करना चाहते हैं कोहली, देखें Video

Virat Kohli Gautam Gambhir Controversy : गौतम गंभीर से झगड़े के बाद विराट कोहली ने अपना रुख बदल दिया है. अब इस विवाद पर कोहली विराम लगाना चाहते हैं. इसके साथ ही कोहली ने गंभीर के साथ सुलह के भी संकेत दिए हैं.

Virat Kohli
विराट कोहली
author img

By

Published : May 11, 2023, 12:46 PM IST

Updated : May 11, 2023, 6:45 PM IST

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले दिनों चर्चाओं में रहे. लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और टीम के अफगान गेंदबाज नवीन-उल-हक के साथ विवाद हो गया था. अब कोहली ने अपना रवैया बदल लिया है. कोहली अब इस झगड़े को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर करके गौतम गंभीर और अफगान खिलाड़ी नवीन-उल-हक के साथ दोस्ती के संकेत दिए हैं. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

विराट कोहली ने अपने इस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो अमेरिकी स्टैंड अप कॉमेडियन केविन हार्ट का है. इस वीडियो के जरिए कोहली ने गौतम गंभीर के साथ विवाद को खत्म करने का प्रयास किया है. इस वीडियो में कहा गया है कि 'द्वेष, क्रोध, नकारात्मकता.. मेरे पास इसके लिए समय नहीं है. क्योंकि मैं इतनी सारी सकारात्मक चीजें करने के लिए जी रहा हूं. मैं अतीत में और जो गलत था उसमें स्नान नहीं कर सकता'. हालांकि कोहली ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Virat hints at reconciliation through American stand-up comedian Kevin Harts video
अमेरिकी स्टैंड अप कॉमेडियन केविन हार्ट के वीडियो के जरिए विराट ने दिए सुलह के संकेत

कोहली का नवीन-उल-हक और एलएसजी के काइल मेयर के साथ विवाद हो गया था. क्योंकि मैच समाप्त होने के बाद अफगान खिलाड़ी ने कोहली से हाथ मिलाने से परहेज किया था. भारतीय टीम और दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम में कोहली के पूर्व सहयोगी गौतम गंभीर ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने आरसीबी के पूर्व कप्तान पर कई बार अपशब्दों का प्रयोग किया था. उस झगड़े में एलएसजी कप्तान केएल राहुल और अन्य खिलाड़ियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. इन तीनों पर आईपीएल द्वारा घटना में उनकी संबंधित भूमिकाओं के लिए भारी जुर्माना लगाया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों से कहा है कि उन्होंने नवीन और गंभीर को कुछ भी गलत नहीं कहा था. उस दौरान नवीन-उल-हक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस घटना पर कुछ टिप्पणियां की थी. जिसमें कहा गया था कि वह क्रिकेट खेलने के लिए भारत आए हैं और किसी के द्वारा मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया गया है. आईपीएल के 60वें मैच में आरसीबी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.

पढ़ें- Shivam Dube : शिवम दुबे ने IPL में हासिल की खास उपलब्धि, लंबा छक्का जड़कर गेंद को बनाया तारा

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले दिनों चर्चाओं में रहे. लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और टीम के अफगान गेंदबाज नवीन-उल-हक के साथ विवाद हो गया था. अब कोहली ने अपना रवैया बदल लिया है. कोहली अब इस झगड़े को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर करके गौतम गंभीर और अफगान खिलाड़ी नवीन-उल-हक के साथ दोस्ती के संकेत दिए हैं. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

विराट कोहली ने अपने इस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो अमेरिकी स्टैंड अप कॉमेडियन केविन हार्ट का है. इस वीडियो के जरिए कोहली ने गौतम गंभीर के साथ विवाद को खत्म करने का प्रयास किया है. इस वीडियो में कहा गया है कि 'द्वेष, क्रोध, नकारात्मकता.. मेरे पास इसके लिए समय नहीं है. क्योंकि मैं इतनी सारी सकारात्मक चीजें करने के लिए जी रहा हूं. मैं अतीत में और जो गलत था उसमें स्नान नहीं कर सकता'. हालांकि कोहली ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Virat hints at reconciliation through American stand-up comedian Kevin Harts video
अमेरिकी स्टैंड अप कॉमेडियन केविन हार्ट के वीडियो के जरिए विराट ने दिए सुलह के संकेत

कोहली का नवीन-उल-हक और एलएसजी के काइल मेयर के साथ विवाद हो गया था. क्योंकि मैच समाप्त होने के बाद अफगान खिलाड़ी ने कोहली से हाथ मिलाने से परहेज किया था. भारतीय टीम और दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम में कोहली के पूर्व सहयोगी गौतम गंभीर ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने आरसीबी के पूर्व कप्तान पर कई बार अपशब्दों का प्रयोग किया था. उस झगड़े में एलएसजी कप्तान केएल राहुल और अन्य खिलाड़ियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. इन तीनों पर आईपीएल द्वारा घटना में उनकी संबंधित भूमिकाओं के लिए भारी जुर्माना लगाया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों से कहा है कि उन्होंने नवीन और गंभीर को कुछ भी गलत नहीं कहा था. उस दौरान नवीन-उल-हक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस घटना पर कुछ टिप्पणियां की थी. जिसमें कहा गया था कि वह क्रिकेट खेलने के लिए भारत आए हैं और किसी के द्वारा मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया गया है. आईपीएल के 60वें मैच में आरसीबी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.

पढ़ें- Shivam Dube : शिवम दुबे ने IPL में हासिल की खास उपलब्धि, लंबा छक्का जड़कर गेंद को बनाया तारा

(आईएएनएस)

Last Updated : May 11, 2023, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.