नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर से विवाद के बाद खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब कोहली का नया पोस्ट किस ओर इशारा कर रहा फैंस को इसको लेकर काफी कंफ्यूज हो रहे हैं. किंग कोहली और गंभीर कंट्रोवर्शी में नवीन उल हक का भी नाम शामिल है. दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी अपनी इस हरकत की वजह से जुर्माने के रूप में सजा भी भुगत चुके हैं. उसके बाद कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्डस के पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है.
विराट कोहली ने अपने इंस्टग्राम विवियन रिचर्ड्स के पुरने इंटरव्यू का एक वीडियो स्टोरी पर लगाया था. इस पोस्ट के साथ कोहली ने कैप्शन दिया था कि 'द रियल बॉस'. इस वीडियो में विवियन रिचर्ड्स टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद IPL की तरह टी20 टूर्नामेंट खेलने के बारे में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. विवियन रिचर्ड्स ने इस वीडियो में टी20 लीग खेलने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है. उन्हें अबतक के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में गिना जाता है. टेस्ट क्रिकेट में विवियन रिचर्ड्स का स्ट्राइक रेट 86.07 का रहा है.
रिचर्डस ने इस वीडियो में कहा कि 'मुझे ऐसी लीग में खेलना बहुत पसंद है. रिचर्डस को सबसे खतरनाक स्ट्राइकर माना जाता था. टेस्ट मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 86.07 और वनडे में 90.02 रहा था. 71 वर्षीय रिचर्डस ने अपना आखिरी टेस्ट 1991 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. कोहली पर हाल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर से उलझने के कारण 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगया गया था. विराट 6 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे.
पढ़ें- Jitesh Sharma In IPL 2023 : जितेश शर्मा की बल्लेबाजी के कायल हुए ब्राड हैडिन, कही ये बड़ी बात
(आईएएनएस)