नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में IPL का 39वां मैच जीत लिया. इस मुकाबले में विजय शंकर आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. इससे टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. इसके अलावा डेविड मिलर और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. मुकाबला जीतने के बाद विजय शंकर और डेविड मिलर का एक वीडियो सामने आया है. दोनों खिलाड़ी मैच के दौरान उनकी क्या प्लानिंग थी, इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस जीत के बाद गुजरात फ्रैंचाइजी पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज है.
ईडन गार्डन्स में 29 अप्रैल को खेले गए मैच में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया. इस मैच में ऑलराउंडर विजय शंकर ने 24 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेली. इसके चलते गुजरात टीम ने इस लीग में अबतक खेले गए अपने 8 मुकाबलों में छठी जीत हासिल की है और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई. इसके अलावा डेविड मिलर ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए 18 गेंद में 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं, शुभमन गिल ने 35 गेंद खेलते हुए अपने अर्धशतक से एक रन पीछे रह गए. उन्होंने 49 रनों की पारी खेली.
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें विजय शंकर और डेविड मिलर मैच के दौरान अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर रहे हैं. नीतीश राणा केकेआर टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जबाव में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 180 के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस मुकाबले में विजय शंकर ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए 2 चौके और 5 छक्के जड़कर अर्धशतक लगाया. इस तरह से गुजरात ने रिवर्स मैच में कोलकाता से ऐतिहासिक हार का बदला लिया है.
-
From making an impactful comeback to acing the chase in presence of family 🤗
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Presenting chase special from Kolkata ft. @vijayshankar260 & @DavidMillerSA12 👌🏻👌🏻 - By @28anand
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #KKRvGT https://t.co/8v33Xxs1C1 pic.twitter.com/z9z9f2RfV5
">From making an impactful comeback to acing the chase in presence of family 🤗
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
Presenting chase special from Kolkata ft. @vijayshankar260 & @DavidMillerSA12 👌🏻👌🏻 - By @28anand
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #KKRvGT https://t.co/8v33Xxs1C1 pic.twitter.com/z9z9f2RfV5From making an impactful comeback to acing the chase in presence of family 🤗
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
Presenting chase special from Kolkata ft. @vijayshankar260 & @DavidMillerSA12 👌🏻👌🏻 - By @28anand
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #KKRvGT https://t.co/8v33Xxs1C1 pic.twitter.com/z9z9f2RfV5
विजय शंकर और डेविड मिलर का कमाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 41 रन की शुरूआत की थी. ऋद्धिमान साहा 10 रन बनाकर रसल की गेंद पर आउट हो गए थे. इसके बाद शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. पांड्या 20 गेंदों में 26 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए थे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल ने 49 रन की पारी में 8 चौके लगाए. गुजरात ने तीसरा विकेट 93 के स्कोर पर गंवाया. लेकिन इसके बाद विजय शंकर और डेविड मिलर ने 87 रन की मैच विजयी साझेदारी की और इस दौरान जबरदस्त छक्के लगाए. डेविड मिलर ने नाबाद 32 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े.
(आईएएनएस)