ETV Bharat / sports

Vijay Shankar : विजय शंकर की तूफानी पारी ने गुजरात टाइटन्स को टॉप पर पहुंचाया - Hardik Pandya

Vijay Shankar David Miller Video: आईपीएल के 39वें मैच को जीतने में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज विजय शंकर ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के चलते गुजरात टीम को मजबूत बढ़त दिलाई. विजय शंकर ने मुकाबले को लेकर क्या प्लानिंग की थी उसके बारे में बताया है.

Vijay Shankar David Miller
विजय शंकर डेविड मिलर
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 12:48 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में IPL का 39वां मैच जीत लिया. इस मुकाबले में विजय शंकर आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. इससे टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. इसके अलावा डेविड मिलर और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. मुकाबला जीतने के बाद विजय शंकर और डेविड मिलर का एक वीडियो सामने आया है. दोनों खिलाड़ी मैच के दौरान उनकी क्या प्लानिंग थी, इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस जीत के बाद गुजरात फ्रैंचाइजी पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज है.

ईडन गार्डन्स में 29 अप्रैल को खेले गए मैच में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया. इस मैच में ऑलराउंडर विजय शंकर ने 24 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेली. इसके चलते गुजरात टीम ने इस लीग में अबतक खेले गए अपने 8 मुकाबलों में छठी जीत हासिल की है और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई. इसके अलावा डेविड मिलर ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए 18 गेंद में 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं, शुभमन गिल ने 35 गेंद खेलते हुए अपने अर्धशतक से एक रन पीछे रह गए. उन्होंने 49 रनों की पारी खेली.

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें विजय शंकर और डेविड मिलर मैच के दौरान अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर रहे हैं. नीतीश राणा केकेआर टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जबाव में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 180 के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस मुकाबले में विजय शंकर ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए 2 चौके और 5 छक्के जड़कर अर्धशतक लगाया. इस तरह से गुजरात ने रिवर्स मैच में कोलकाता से ऐतिहासिक हार का बदला लिया है.

विजय शंकर और डेविड मिलर का कमाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 41 रन की शुरूआत की थी. ऋद्धिमान साहा 10 रन बनाकर रसल की गेंद पर आउट हो गए थे. इसके बाद शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. पांड्या 20 गेंदों में 26 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए थे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल ने 49 रन की पारी में 8 चौके लगाए. गुजरात ने तीसरा विकेट 93 के स्कोर पर गंवाया. लेकिन इसके बाद विजय शंकर और डेविड मिलर ने 87 रन की मैच विजयी साझेदारी की और इस दौरान जबरदस्त छक्के लगाए. डेविड मिलर ने नाबाद 32 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े.

पढ़ें- DC vs SRH IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद के आगे नहीं टिक पाए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज, 9 रन से मिली शिकस्त

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में IPL का 39वां मैच जीत लिया. इस मुकाबले में विजय शंकर आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. इससे टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. इसके अलावा डेविड मिलर और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. मुकाबला जीतने के बाद विजय शंकर और डेविड मिलर का एक वीडियो सामने आया है. दोनों खिलाड़ी मैच के दौरान उनकी क्या प्लानिंग थी, इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस जीत के बाद गुजरात फ्रैंचाइजी पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज है.

ईडन गार्डन्स में 29 अप्रैल को खेले गए मैच में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया. इस मैच में ऑलराउंडर विजय शंकर ने 24 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेली. इसके चलते गुजरात टीम ने इस लीग में अबतक खेले गए अपने 8 मुकाबलों में छठी जीत हासिल की है और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई. इसके अलावा डेविड मिलर ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए 18 गेंद में 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं, शुभमन गिल ने 35 गेंद खेलते हुए अपने अर्धशतक से एक रन पीछे रह गए. उन्होंने 49 रनों की पारी खेली.

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें विजय शंकर और डेविड मिलर मैच के दौरान अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर रहे हैं. नीतीश राणा केकेआर टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जबाव में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 180 के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस मुकाबले में विजय शंकर ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए 2 चौके और 5 छक्के जड़कर अर्धशतक लगाया. इस तरह से गुजरात ने रिवर्स मैच में कोलकाता से ऐतिहासिक हार का बदला लिया है.

विजय शंकर और डेविड मिलर का कमाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 41 रन की शुरूआत की थी. ऋद्धिमान साहा 10 रन बनाकर रसल की गेंद पर आउट हो गए थे. इसके बाद शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. पांड्या 20 गेंदों में 26 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए थे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल ने 49 रन की पारी में 8 चौके लगाए. गुजरात ने तीसरा विकेट 93 के स्कोर पर गंवाया. लेकिन इसके बाद विजय शंकर और डेविड मिलर ने 87 रन की मैच विजयी साझेदारी की और इस दौरान जबरदस्त छक्के लगाए. डेविड मिलर ने नाबाद 32 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े.

पढ़ें- DC vs SRH IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद के आगे नहीं टिक पाए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज, 9 रन से मिली शिकस्त

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.