ETV Bharat / sports

WPL 2023: गुजरात जायंट्स पर रोमांचक जीत हासिल कर यूपी वॉरियर्स ने पाया प्लेऑफ का टिकट, ये दो टीमें बाहर

यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को हराकर WPL 2023 के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी और आखिरी टीम बन गई है. वहीं, गुजरात जायंट्स और आरसीबी बाहर हो गई हैं.

up warriors
यूपी वॉरियर्स
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:51 PM IST

मुंबई: ग्रेस हैरिस की 41 गेंद में 72 रन की आक्रामक पारी के अलावा तहलिया मैकग्रा (38 गेंद में 57 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 78 और सोफी एकलस्टन (13 गेंद में नाबाद 19) के साथ छठे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर यूपी वॉरियर्स को सोमवार को यहां महिला प्रीमियर लीग मैच में गुजरात जायंट्स पर एक गेंद शेष रहते तीन विकेट की रोमांचक जीत दिला दी. यूपी वॉरियर्स की इस जीत से गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम खिताब की दौड़ से बाहर हो गई. वॉरियर्स के साथ मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों ने प्लेऑफ में जगह पक्की की.

गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 178 रन बनाए. वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन बनाकर मैच के साथ प्लेऑफ का टिकट भी अपने नाम किया. ग्रेस ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़ मैच का रूख मोड़ दिया. वह किम गार्थ की गेंद पर हरलीन देओल को कैच देकर जब पवेलियन लौट रही थी तब टीम का स्कोर 172 रन था. आखिरी ओवर में वॉरियर्स को सात रन चाहिये थे और सिमरन शेख के रन आउट होने से आखिरी दो गेंद में दो रन की जरूरत थी. एकलस्टन ने स्नेह राणा (47 रन पर एक विकेट) की गेंद पर चौका जड़ गुजरात को खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया.

यूपी वॉरियर्स की टीम ने पांचवें ओवर में 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिया था. मैकग्रा ने इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ग्रेस पर दबाव नहीं बनने दिया. उन्होंने 38 गेंद की पारी में 11 चौके जड़े कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला. लक्ष्य का बचाव करते हुए मोनिका पटेल (27 रन पर एक विकेट) ने दूसरे ओवर में ही वॉरियर्स की कप्तान अलिसा हीली (12) का विकेट चटकाकर जायंट्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. किम गार्थ (29 रन पर दो विकेट) ने इसके बाद किरण नवगिरे (4 रन) और तनुजा कंवर (32 रन पर एक विकेट) ने देविका वैद्य (7 रन) को पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद जायंट्स के खिलाड़ी मैच पर पकड़ बनाए रखने में विफल रहे और हैरिस ने मैकग्रा के साथ शानदार साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. इससे पहले डी हेमलता (33 गेंदों पर 57 रन) और एशले गार्डनर (39 गेंदों पर 60 रन) के बीच 93 रन की शानदार साझेदारी से गुजरात जायंट्स ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. हेमलता ने 33 गेंद की पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. गार्डनर ने भी अपनी आक्रामक पारी में इतने ही चौके और छक्के लगाए. इस साझेदारी को पार्श्वी चोपड़ा ने हेमलता को आउट कर तोड़ा. पार्श्वी ने इसके बाद गार्डनर को भी एलिसा हीली के हाथों स्टंप करवाया. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट और सोफिया डंकले ने शुरुआती 4 ओवरों में 41 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई.
(पीटीआई: भाषा)

ये भी पढ़ेंः GG Vs UPW : रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया

मुंबई: ग्रेस हैरिस की 41 गेंद में 72 रन की आक्रामक पारी के अलावा तहलिया मैकग्रा (38 गेंद में 57 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 78 और सोफी एकलस्टन (13 गेंद में नाबाद 19) के साथ छठे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर यूपी वॉरियर्स को सोमवार को यहां महिला प्रीमियर लीग मैच में गुजरात जायंट्स पर एक गेंद शेष रहते तीन विकेट की रोमांचक जीत दिला दी. यूपी वॉरियर्स की इस जीत से गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम खिताब की दौड़ से बाहर हो गई. वॉरियर्स के साथ मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों ने प्लेऑफ में जगह पक्की की.

गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 178 रन बनाए. वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन बनाकर मैच के साथ प्लेऑफ का टिकट भी अपने नाम किया. ग्रेस ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़ मैच का रूख मोड़ दिया. वह किम गार्थ की गेंद पर हरलीन देओल को कैच देकर जब पवेलियन लौट रही थी तब टीम का स्कोर 172 रन था. आखिरी ओवर में वॉरियर्स को सात रन चाहिये थे और सिमरन शेख के रन आउट होने से आखिरी दो गेंद में दो रन की जरूरत थी. एकलस्टन ने स्नेह राणा (47 रन पर एक विकेट) की गेंद पर चौका जड़ गुजरात को खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया.

यूपी वॉरियर्स की टीम ने पांचवें ओवर में 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिया था. मैकग्रा ने इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ग्रेस पर दबाव नहीं बनने दिया. उन्होंने 38 गेंद की पारी में 11 चौके जड़े कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला. लक्ष्य का बचाव करते हुए मोनिका पटेल (27 रन पर एक विकेट) ने दूसरे ओवर में ही वॉरियर्स की कप्तान अलिसा हीली (12) का विकेट चटकाकर जायंट्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. किम गार्थ (29 रन पर दो विकेट) ने इसके बाद किरण नवगिरे (4 रन) और तनुजा कंवर (32 रन पर एक विकेट) ने देविका वैद्य (7 रन) को पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद जायंट्स के खिलाड़ी मैच पर पकड़ बनाए रखने में विफल रहे और हैरिस ने मैकग्रा के साथ शानदार साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. इससे पहले डी हेमलता (33 गेंदों पर 57 रन) और एशले गार्डनर (39 गेंदों पर 60 रन) के बीच 93 रन की शानदार साझेदारी से गुजरात जायंट्स ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. हेमलता ने 33 गेंद की पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. गार्डनर ने भी अपनी आक्रामक पारी में इतने ही चौके और छक्के लगाए. इस साझेदारी को पार्श्वी चोपड़ा ने हेमलता को आउट कर तोड़ा. पार्श्वी ने इसके बाद गार्डनर को भी एलिसा हीली के हाथों स्टंप करवाया. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट और सोफिया डंकले ने शुरुआती 4 ओवरों में 41 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई.
(पीटीआई: भाषा)

ये भी पढ़ेंः GG Vs UPW : रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.