IPL 2023 : कैसे जीतेंगे खिताब, जब गेंदबाज नहीं चटका पा रहे विकेट..! - कोलकाता नाइट राइडर्स
इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीतने की कोशिश में लगी कई टीमों की गेंदबाजी कमजोर कड़ी साबित हो रही है, तभी तो वह बल्लेबाजों के किए कराए पर पानी फेर दे रहे हैं. जो टीमें अच्छा कर रही हैं, उनके गेंदबाज उसमें अहम रोल निभा रहे हैं...
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस के टॉप होने के कुछ खास कारण हैं. गुजरात टाइटंस की टीम की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी अन्य टीमों की गेंदबाजी के मुकाबले काफी अच्छी रही है. गुजरात टाइटंस इकलौती ऐसी टीम है, जिसके चार गेंदबाजों में अब तक खेले गए मैचों में 10 से अधिक विकेट हासिल किए हैं. इतना ही नहीं पर्पल कैप की रेस में उनके ही दो गेंदबाज सबसे आगे चल रहे हैं. अपनी गेंदबाजी की वजह से गुजरात अंक तालिका में सबसे आगे है और एक बार फिर से खिताब जीतने की रेस में आगे बढ़ रही है. हार्दिक ने अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया है. गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो मोहम्मद शमी, राशिद खान, मोहित शर्मा और नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की है.
वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के 3 गेंदबाज 10 से अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं, जिसमें तुषार देशपांडे, रविंद्र जडेजा और मथीसा पथिराना शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों में तुषार देशपांडे, रविंद्र जडेजा और मथीसा पथिराना ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए क्रम से 19, 16 और 13 विकेट हासिल करने में सफलता पाई है.
वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स को देखा जाए तो उसके भी 3 गेंदबाजों में 10 से अधिक विकेट हासिल करने में सफलता पाई है, जिसमें दो स्पिन गेंदबाज है. यज़ुवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन का टीम में बखूबी इस्तेमाल किया है. वहीं तीसरे गेंदबाज के रूप में ट्रेंट बोल्ट प्रभावशाली रहे हैं.
वहीं अगर कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स की बात की जाए तो इन 5 टीमों के केवल 2-2 गेंदबाज 10 से अधिक विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति काफी दयनीय है. इसके केवल एक-एक गेंदबाज विरोधी टीम के 10 से अधिक विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल के लिए यह काम मिचेल मार्श ने किया है, जिन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने 8 मैचों में 11 विकेट झटके हैं.
इसे भी देखें... Ambati Rayudu IPL Record: अंबाती रायडू का अनोखा रिकॉर्ड, 200वां मैच खेलकर बनाया कीर्तिमान
इस तरह से देखा तो आईपीएल का खिताब जीतने की रेस में आगे चल रही गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी तीन टीमों के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के अधिक विकेट उखाड़े हैं.
इसे भी देखें... ये है संजू व संगकारा की असली टेंशन, प्ले ऑफ में जाने के लिए यहां है फोकस