ETV Bharat / sports

Tim David Tilak Varma video : मैच जीतने के बाद टिम डेविड ने खोला सीक्रेट, देखें Video

Tim David In IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जिताने वाले टीम डेविड कुछ सीक्रेट्स से पर्दा उठाया है. उन्होनें बताया कि मैच के दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था. टिम डेविड और तिलक वर्मा का एक वीडियो सामने आया है.

Tim David
टिम डेविड
author img

By

Published : May 1, 2023, 2:20 PM IST

Updated : May 1, 2023, 3:02 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड ने आईपीएल के 42वें में मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर मुंबई को जीत दिलाई. इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टिम डेविड और तिलक वर्मा बातचीत करते नजर आ रहे हैं. टिम डेविड ने मैच के दौरान क्या प्लानिंग थी कि टीम ने मुकाबले में जीत दर्ज की. इसके बारे में टिम डेविड ने बताया है. दोनों खिलाड़ियों ने मैच में अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है.

इस वीडियो में टिम डेविड ने कहा कि रविवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के मारकर अपने टीम को जिताने के बाद वह अद्भुत महसूस कर रहे हैं. मैच के आखिरी ओवर में वह रोमांचक तरीके से मुकाबले को खत्म करना चाहते थे. पहले यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों में 124 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट पर 212 रन के स्कोर पर पहुंचाया. उसके बाद लक्ष्य को पूरा करने उतरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों में सूर्यकुमार ने 29 गेंदों में 55 रन और कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों में 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इसके अलावा टिम डेविड आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 45 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाकर मुंबई को तीन गेंद बाकी रहते हुए जीत दिलाई.

टिम डेविड ने बताया कि आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को 17 रन चाहिए थे. इसके चलते डेविड ने शानदार अंदाज में पारी की शुरुआत की. उन्होंने जेसन होल्डर द्वारा फेंकी गई पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर एक सपाट छक्का लगाया. इसके बाद उन्होंने डीप मिड विकेट पर गेंद को स्टैंड में भेज दिया. अगली गेंद को फिर से छह रन के लिए भेजा. टिम डेविड ने कहा कि 'छक्के मारना कभी आसान नहीं होता, उन्होंने यह कौशल विकसित करने में बहुत मेहनत की है. बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने उनके प्रशिक्षण में एक बड़ी भूमिका निभाई'.

पढ़ें- Tim David Six In MI vs RR : सिक्सर किंग टिम डेविड ने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल, मास्टर ब्लास्टर का रिएक्शन वायरल

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड ने आईपीएल के 42वें में मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर मुंबई को जीत दिलाई. इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टिम डेविड और तिलक वर्मा बातचीत करते नजर आ रहे हैं. टिम डेविड ने मैच के दौरान क्या प्लानिंग थी कि टीम ने मुकाबले में जीत दर्ज की. इसके बारे में टिम डेविड ने बताया है. दोनों खिलाड़ियों ने मैच में अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है.

इस वीडियो में टिम डेविड ने कहा कि रविवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के मारकर अपने टीम को जिताने के बाद वह अद्भुत महसूस कर रहे हैं. मैच के आखिरी ओवर में वह रोमांचक तरीके से मुकाबले को खत्म करना चाहते थे. पहले यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों में 124 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट पर 212 रन के स्कोर पर पहुंचाया. उसके बाद लक्ष्य को पूरा करने उतरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों में सूर्यकुमार ने 29 गेंदों में 55 रन और कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों में 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इसके अलावा टिम डेविड आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 45 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाकर मुंबई को तीन गेंद बाकी रहते हुए जीत दिलाई.

टिम डेविड ने बताया कि आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को 17 रन चाहिए थे. इसके चलते डेविड ने शानदार अंदाज में पारी की शुरुआत की. उन्होंने जेसन होल्डर द्वारा फेंकी गई पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर एक सपाट छक्का लगाया. इसके बाद उन्होंने डीप मिड विकेट पर गेंद को स्टैंड में भेज दिया. अगली गेंद को फिर से छह रन के लिए भेजा. टिम डेविड ने कहा कि 'छक्के मारना कभी आसान नहीं होता, उन्होंने यह कौशल विकसित करने में बहुत मेहनत की है. बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने उनके प्रशिक्षण में एक बड़ी भूमिका निभाई'.

पढ़ें- Tim David Six In MI vs RR : सिक्सर किंग टिम डेविड ने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल, मास्टर ब्लास्टर का रिएक्शन वायरल

(आईएएनएस)

Last Updated : May 1, 2023, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.