नई दिल्ली : पंजाब की टीम की टीम पंजाब किंग्स अबकी बार शिखर धवन के नेतृत्व में आईपीएल का खिताब जीतने के लिए जोर लगाने की कोशिश करेगी. आजकल शिखर धवन का पुलिसिया अंदाज चर्चा में है, जिसमें वह मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर के रूप में दिख रहे हैं. क्या दबंग शिखर का अंदाज पंजाब की किस्मत बदल पाएगा.
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स की टीम केवल दो बार ही सेमीफाइनल तक का सफर पूरा करने में सफल रही, जिसमें से वह एक बार फाइनल में पहुंचकर उपविजेता बन पायी थी, वहीं 2008 के पहले आईपीएल सीजन में सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार कर तीसरे स्थान पर रही थी.
-
#SherSquad, help our coach and captain predict the playing XI for our first game. 👇🏼#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL pic.twitter.com/yQ9RgfT3HO
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#SherSquad, help our coach and captain predict the playing XI for our first game. 👇🏼#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL pic.twitter.com/yQ9RgfT3HO
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 28, 2023#SherSquad, help our coach and captain predict the playing XI for our first game. 👇🏼#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL pic.twitter.com/yQ9RgfT3HO
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 28, 2023
अबकी बार पंजाब की टीम मोहाली में 1 अप्रैल 2023 को अपने अभियान की शुरुआत उसी केकेआर के साथ करेगी, जिसने 2014 में चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया था.
2008 और 2014 में शानदार रिकॉर्ड
आपको बता दें कि 2014 में फाइनल में पहुंचने के बाद भी पंजाब किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार गई थी और इस तरह से 2014 में उसे रनर अप के हिसाब से संतोष करना पड़ा था, जबकि 2008 में खेले गए पहले आईपीएल मैच में पंजाब की टीम को तीसरे स्थान तक की छलांग लगा चुकी थी, लेकिन उसके बाद कभी पंजाब की टीम कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी.
कई दिग्गज हो चुके हैं फेल
पहले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से सेमीफाइनल में 9 विकेट से हारने के बाद पंजाब की टीम को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था और 2014 में फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गयी थी. अगर इन दोनों सीजंस को छोड़ दें तो कभी भी पंजाब किंग्स का सफर 5वें से लेकर आठवें स्थान तक के बीच ही सीमित रहा है.
इसलिए अबकी बार पंजाब टीम प्रबंधन ने युवराज सिंह, वीरेन्द्र सहवाग, क्रिस गेल, केएल राहुल, डेविड मिलर और शॉन मार्श जैसे खिलाड़ियों को आजमाने के बाद शिखर धवन को कमान सौंपी है, ताकि टीम की किस्मत बदल सके. इसीलिए शिखर धवन अपने अगुवाई में टीम को सजाने संवारने के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार कर रहे हैं.
आजकल उनका एक विज्ञापन का प्रोमो आजकल चर्चा में है, जिसमें वह मुंबई पुलिस की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. मुंबई पुलिस की वर्दी पहने शिखर धवन एक विज्ञापन में नजर आ रहे हैं, जिसको उनके फैंस व फॉलोवर्स पसंद कर रहे हैं और उस पर कमेंट भी कर रहे हैं.
टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी
राज बावा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, शिखर धवन, नाथन एलिस, विद्वाथ कावेरप्पा, एम शाहरुख खान, लियाम लिविंगस्टोन, कागिसो रबाडा, भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, शिवम सिंह व अथर्व तायडे.
इसे भी देखें...IPL 2023 : अगर जेब में मिले सिक्के तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं देख पाएंगे मैच, जानें क्यों..!