मुंबई: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को आईपीएल में चार रन से रोमांचक जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि उनकी रणनीति शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को 'वाइड यॉर्कर' डालने की थी.
सैमसन 63 गेंद में 119 रन बनाकर रॉयल्स को जीत के करीब ले ही गए थे लेकिन आखिरी गेंद पर कैच दे बैठे. तेज गेंदबाज अर्शदीप ने आखिरी ओवर में रॉयल्स को 13 रन नहीं बनाने दिए.
IPL 2021: मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कुछ कर सकता था: सैमसन
अर्शदीप ने कहा, "मैने खुद पर भरोसा रखा. सहयोगी स्टाफ तथा गेंदबाजी कोच ने भी मुझसे यही कहा कि रणनीति पर टिके रहो और अगर चकमा देना है तो बल्लेबाज को दो, कप्तान को नहीं."
अर्शदीप ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने आखिरी गेंद पर सैमसन को आउट करके टीम को जीत दिलाई.
-
This one went down to the wire! Sanju goes for the big shot over cover, but doesn't get all of it. Taken. @PunjabKingsIPL win by 4 runs.#VIVOIPL #RRvPBKS pic.twitter.com/HklxqlAGY2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This one went down to the wire! Sanju goes for the big shot over cover, but doesn't get all of it. Taken. @PunjabKingsIPL win by 4 runs.#VIVOIPL #RRvPBKS pic.twitter.com/HklxqlAGY2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2021This one went down to the wire! Sanju goes for the big shot over cover, but doesn't get all of it. Taken. @PunjabKingsIPL win by 4 runs.#VIVOIPL #RRvPBKS pic.twitter.com/HklxqlAGY2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2021
आखिरी ओवर में सैमसन को गेंदबाजी की रणनीति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "फील्ड रणनीति के तहत ही लगाई गई थी और उसे वाइड यॉर्कर डालनी थी. हमें पता था कि छह गेंद ऐसी डाल सके तो उसके लिये मुश्किल होगी."
उन्होंने कहा, "मुख्य बात रणनीति पर अमल करने की थी."
अर्शदीप ने कहा कि आईपीएल में किसी टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता. उन्होंने कहा, "विकेट अच्छी थी और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. आईपीएल इतनी अच्छी लीग है कि किसी टीम को कमतर नहीं आंक सकते."
IPL 2021: धोनी का विकेट लेने का मेरा सपना सच हुआ : आवेश खान
अब पंजाब का सामना 16 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.