ETV Bharat / sports

Sam Curran : सैम करन ने बताई मुंबई इंडियंस के हारने की ये बड़ी वजह - आईपीएल

PBKS Beat MI IPL 2023 : सैम करन की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से मात दी. मुंबई की इस हार के बाद सैम करन बड़ी वजह बताई है, जिससे मुंबई टीम मैच गंवाना पड़ा. आखिर क्या कारण रहा कि मुंबई जीत नहीं पाई. यह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.

Sam Curran
सैम करन
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 12:48 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियल लीग का 31वां मैच पंजाब किंग्स के नाम रहा. इसके लिए पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. इस जीत को हासिल करने के बाद सैम करन ने मुंबई इंडियंस की हार की बड़ी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि मुंबई टीम को सूर्यकुमार यादव का आउट होना सबसे ज्यादा खल गया. सूर्या के पवेलियन लौटने के बाद जो भी बल्लेबाज क्रीज पर आ रहे थे. वह दबाव नहीं झेल पा रहे थे. इसके चलते आखिरी 5 ओवर में मुंबई इंडियंस ने अपने 4 विकेट खो दिए थे. अर्शदीप सिंह ने लास्ट ओवर की 2 गेंद में लगातार 2 विकेट झटकर मुंबई को जीतने से रोक दिया.

सूर्या का आउट होना मुंबई पर पड़ा भारी
31वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान में 17.4 ओवर में टीम के चौथे विकेट के रूप में सूर्यकुमार यादव आउट हो गए थे. अर्शदीप सिंह की गेंद पर सूर्या के शॉट्स को अथर्व तायदे ने कैच कर लिया था. सूर्या ने 26 गेंदों में 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन इसके बाद जो भी खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आए वह क्रीज पर नहीं टिक पाए. इसके बाद 19.3 ओवर में तिलक वर्मा के रूप में मुंबई इंडियंस को पांचवा झटका लगा. तिलक वर्मा ने 3 रन ही बना थे कि उन्हें अर्शदीप ने पवेलियन भेज दिया. इस ओवर की अगली गेंद में अर्शदीप ने नेहल वढेरा को अपना शिकार बनाया. 19.4 ओवर में नेहल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इस तरह से पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने 6 विकेट के नुकसान के साथ मुंबई टीम को 201 के स्कोर पर ही रोक दिया, जबकि मुंबई को जीतने के लिए 215 रन बनाने थे.

Suryakumar Yadav Arshdeep Singh
सूर्यकुमार यादव अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स की जीत में चमक अर्शदीप सिंह
सैम करन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना चाहिए था. यह पुरुस्कार तो अर्शदीप सिंह को मिलना चाहिए था. इस मैच में सैम करन ने 29 गेंद में 55 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंद में 41 और जितेश शर्मा 7 गेंद में 25 रन बनाए. पंजाब किंग्स लास्ट 6 ओवरों में 109 रन बनाकर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 214 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 44, कैमरन ग्रीन ने 67, सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाए. लेकिन अर्शदीप सिंह ने सूर्या को आउट किया. इसके बाद लास्ट में लगातार दो विकेट झटकर उन्होंने 15 रन का बचाव किया.

पढ़ें- Sachin@50 :..जब हारने के लिए खेलने लगे थे मैच, नहीं जीतना चाहते थे सेमीफाइनल

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियल लीग का 31वां मैच पंजाब किंग्स के नाम रहा. इसके लिए पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. इस जीत को हासिल करने के बाद सैम करन ने मुंबई इंडियंस की हार की बड़ी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि मुंबई टीम को सूर्यकुमार यादव का आउट होना सबसे ज्यादा खल गया. सूर्या के पवेलियन लौटने के बाद जो भी बल्लेबाज क्रीज पर आ रहे थे. वह दबाव नहीं झेल पा रहे थे. इसके चलते आखिरी 5 ओवर में मुंबई इंडियंस ने अपने 4 विकेट खो दिए थे. अर्शदीप सिंह ने लास्ट ओवर की 2 गेंद में लगातार 2 विकेट झटकर मुंबई को जीतने से रोक दिया.

सूर्या का आउट होना मुंबई पर पड़ा भारी
31वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान में 17.4 ओवर में टीम के चौथे विकेट के रूप में सूर्यकुमार यादव आउट हो गए थे. अर्शदीप सिंह की गेंद पर सूर्या के शॉट्स को अथर्व तायदे ने कैच कर लिया था. सूर्या ने 26 गेंदों में 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन इसके बाद जो भी खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आए वह क्रीज पर नहीं टिक पाए. इसके बाद 19.3 ओवर में तिलक वर्मा के रूप में मुंबई इंडियंस को पांचवा झटका लगा. तिलक वर्मा ने 3 रन ही बना थे कि उन्हें अर्शदीप ने पवेलियन भेज दिया. इस ओवर की अगली गेंद में अर्शदीप ने नेहल वढेरा को अपना शिकार बनाया. 19.4 ओवर में नेहल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इस तरह से पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने 6 विकेट के नुकसान के साथ मुंबई टीम को 201 के स्कोर पर ही रोक दिया, जबकि मुंबई को जीतने के लिए 215 रन बनाने थे.

Suryakumar Yadav Arshdeep Singh
सूर्यकुमार यादव अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स की जीत में चमक अर्शदीप सिंह
सैम करन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना चाहिए था. यह पुरुस्कार तो अर्शदीप सिंह को मिलना चाहिए था. इस मैच में सैम करन ने 29 गेंद में 55 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंद में 41 और जितेश शर्मा 7 गेंद में 25 रन बनाए. पंजाब किंग्स लास्ट 6 ओवरों में 109 रन बनाकर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 214 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 44, कैमरन ग्रीन ने 67, सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाए. लेकिन अर्शदीप सिंह ने सूर्या को आउट किया. इसके बाद लास्ट में लगातार दो विकेट झटकर उन्होंने 15 रन का बचाव किया.

पढ़ें- Sachin@50 :..जब हारने के लिए खेलने लगे थे मैच, नहीं जीतना चाहते थे सेमीफाइनल

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 23, 2023, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.