मुंबई : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का 50वां जन्मदिन शनिवार को यहां उनके घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान बनाया गया. तेंदुलकर का जन्मदिन 24 अप्रैल को है लेकिन वानखेड़े मैदान में दर्शकों की मौजूदगी में उसे दो दिन पहले मनाया गया. तेंदुलकर ने कहा था कि 50 साल तक पहुंचना उनके करियर का 'सबसे धीमा अर्धशतक' रहा. उन्होंने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान दूसरे रणनीतिक ब्रेक में मुंबई इंडियंस के डगआउट के पास केक काटा.
इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई इंडियंस ने किया था. तेंदुलकर ने 2008-2013 तक आईपीएल में इसी टीम का प्रतिनिधित्व किया था. वह खेल को अलविदा कहने के बाद भी मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे. इस मौके पर वानखेड़े स्टेडियम में 30 हजार से अधिक प्रशंसकों को तेंदुलकर का 'फेस मास्क (मुखौटा)' दिया गया. इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारत और मुंबई इंडियंस के लिए 10 नंबर की जर्सी पहनी थी और पंजाब किंग्स की पारी के 10वें ओवर के बाद स्टेडियम 'सचिन-सचिन' नारे से गूंजने लगा.
-
A special birthday celebration 😃
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
When the entire Wankhede Stadium collectively wished Happy Birthday to the legendary @sachin_rt 🎂👏#TATAIPL | #MIvPBKS pic.twitter.com/wSIymEe8wu
">A special birthday celebration 😃
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
When the entire Wankhede Stadium collectively wished Happy Birthday to the legendary @sachin_rt 🎂👏#TATAIPL | #MIvPBKS pic.twitter.com/wSIymEe8wuA special birthday celebration 😃
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
When the entire Wankhede Stadium collectively wished Happy Birthday to the legendary @sachin_rt 🎂👏#TATAIPL | #MIvPBKS pic.twitter.com/wSIymEe8wu
फ्रैंचाइजी ने पहले एक विज्ञप्ति में कहा था कि सचिन ने क्रिकेट में 10 नंबर की जर्सी को प्रतिष्ठित बना दिया और भारत के लिए खेले गए उनके आखिरी मैच के भी 10 साल पूरे होने वाले है. वह मुकाबला भी वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मौके पर हम शनिवार को भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट और एकदिवसीय खेलने के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के शानदार करियर का जश्न मनाएंगे. इसके अतिरिक्त, गरवारे पवेलियन के बाहर प्रशंसकों के फोटो क्लिक करने के लिए तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी की एक बड़ी प्रतिकृति रखी गई थी.
(पीटीआईः भाषा)
ये भी पढ़ेंः Sachin Tendulkar Birthday : वानखेड़े स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर के बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन