नई दिल्ली : क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. आईपीएल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और बड़ी क्रिकेट लीग है, और हो भी क्यों न दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज और गेंदबाज क्रिकेट के इस सबसे बड़े मंच में हिस्सा लेकर अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं. आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो अपने आप में मिल का पत्थर हैं, जिन्हें बना पाना या तोड़ पाना आसान नहीं है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है आईपीएल में शतक बनाने के साथ-साथ हैट्रिक लेने का. आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन बॉल पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक भी अपने नाम की है.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को आईपीएल का 5 बार चैपिंयन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में शतक भी जमाया है और हैट्रिक भी ली है. मजे की बात ये ही कि रोहित ने ये कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही किया था. आईपीएल 2009 में डेकन चार्जर्स हैदराबाद की ओर से लिए खेलते हुए रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी. रोहित शर्मा ने आईपीएल में एक शानदार शतक भी जड़ा है. रोहित ने आईपीएल 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 60 गेंदों में 109 रन की शानदार पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के और 12 चौके लगाये थे.
शेन वाटसन
रोहित शर्मा के अलावा आईपीएल के इतिहास में शतक बनाने के साथ-साथ हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2014 में अहमदबाद के मैदान पर कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी. वाटसन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और अपने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में 10 रन से जीत दर्ज की थी.
बता दें कि शेन वाटसन ने आईपीएल में अबतक कुल 4 शतक भी जड़े हैं. आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वाटसन ने अपना पहला शतक जमाया था. वहीं दूसरा आईपीएल शतक भी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2015 में जड़ा था. वाटसन ने आईपीएल 2018 में 2 शतक बनाए थे. उन्होंने इस सीजन में अपना पहला व आईपीएल करियर का तीसरा शतक चैन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के मैदान में जमाया था. फिर वाटसन ने आईपीएल 2018 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन का दूसरा और आईपीएल करियर का कुल चौथा शतक जड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में शानदार जीत दिलाई थी.