हैदराबाद: मंगलवार, 30 मार्च का दिन ऋषभ पंत के लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं रहा. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए ऋषभ पंत को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. दिल्ली ने चोटिल श्रेयस अय्यर के स्थान पर पंत को अपना नया कप्तान बनाया है.
दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने के बाद ऋषभ पंत काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने बयान में कहा, ''इस टीम की कप्तानी करना मेरा एक सपना था मैं अपने टीम मालिकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा.''
आईपीएल-14 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनाए गए पंत
कप्तानी के पद पर नियुक्त किए जाने के साथ ही ऋषभ पंत का नाम एक बेहद ही खास क्लब में भी शामिल हो गया. बता दें कि, पंत आईपीएल के अभी तक के इतिहास के पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. युवा विकेटकीपर खिलाड़ी को 23 साल की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालने का मौका मिला है.
पंत से पहले आईपीएल में सबसे युवा कप्तानों के रूप में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर के नाम आते हैं.
आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तान :
- विराट कोहली - (22 साल और 06 महीने)
- स्टीव स्मिथ - (22 साल और 11 महीने)
- सुरेश रैना - (23 साल और 03 महीने)
- श्रेयस अय्यर - (23 साल और 04 महीने)
- ऋषभ पंत - (23 साल और 06 महीने)
IPL 2021: रहाणे, इशांत और उमेश ने शुरू की आईपीएल की तैयारियां, खूब बहाया पसीना
23 वर्षीय ऋषभ पंत मौजूदा समय में बहुत ही बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं और दिल्ली कैपिटल्स को उनसे वाकई में दमदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद रहेगी. पंत ने 2016 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अभी तक खेले 68 मैचों में उनके बल्ले से लगभग 152 के स्ट्राइक रेट और 35.24 की औसत के साथ 2079 रन देखने को मिले हैं. आईपीएल में पंत के खाते में एक शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है.
-- अखिल गुप्ता