मुंबई: रियान पराग के 56 नाबाद रन और कप्तान संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी के कारण IPL 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हरा दिया. राजस्थान ने बैंगलोर 145 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे RCB हासिल करने में नाकाम साबित हुई और पूरे ओवर खेले बिना 115 रन पर ऑलआउट हो गई. इस जीत में सबसे अहम योगदार तीन खिलाड़ियों का रहा जिसमें पराग के 56 नाबाद रन और कुलदीप सेन के साथ मिलकर आर. अश्विन का 7 विकेट लेना निर्णायक साबित हुआ. इस मैच में RCB को हराकर RR ने अपना पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया.
-
That's that from Match 39.@rajasthanroyals take this home by 29 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/fVgVgn1vUG #RCBvRR #TATAIPL pic.twitter.com/9eGWXFjDCR
">That's that from Match 39.@rajasthanroyals take this home by 29 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022
Scorecard - https://t.co/fVgVgn1vUG #RCBvRR #TATAIPL pic.twitter.com/9eGWXFjDCRThat's that from Match 39.@rajasthanroyals take this home by 29 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022
Scorecard - https://t.co/fVgVgn1vUG #RCBvRR #TATAIPL pic.twitter.com/9eGWXFjDCR
IPL 2022 Playoffs: प्लेऑफ में इन टीमों के पहुंचने की संभावना, इनके दरवाजे बंद
रियान पराग की बदौलत RR ने RCB को हराया: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हरफनमौला खिलाड़ी हर्षल पटेल के बीच विवाद का मुद्दा तब बन गया, जब दोनों टीमें यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (MCA) ग्राउंड में मंगलवार को आईपीएल 2022 के मैच में भिड़ीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 144/8 रन बनाए, जिसमें पराग ने 31 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे, जिसने संघर्षरत राजस्थान रॉयल्स को एक अच्छे स्कोर पर पहुंचा दिया.