बेंगलुरु : विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में भले ही एक भी खिताब न जीत पायी हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 बार और मुंबई इंडियंस ने 9 बार प्ले-ऑफ खेलने वाली टीमों में अपना स्थान बनाया है, जबकि आरसीबी ने 8 बार प्लेऑफ में खेला है. आज अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स को टक्कर देगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स का रिकॉर्ड देखा जाय तो दोनों टीमों के बीच 2022 में खेल गए दोनों मुकाबलों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता है. दोनों मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भारी भरकम स्कोर बनाया था, जिसका लखनऊ सुपर जायंट्स पीछा नहीं कर सकी. पहला मैच 18 रनों से और दूसरा मैच 14 रनों से हार गयी थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में हारने के बाद दूसरा मुकाबला एलिमिनेटर राउंड में ईडेन गार्डन में के मैदान पर खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार की शानदार सेंचुरी के दम पर 207 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाया, लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल के 58 गेंदों पर 79 रन व दीपक हुडा के 26 गेंदों पर 45 रनों की पारी के वाबजूद 193 रनों तक ही पहुंच सकी. इस मुकाबले में बाकी खिलाड़ियों ने बल्ले से अच्छा योगदान नहीं दिया था.
आज लखनऊ सुपर जायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपना पुराना हिसाब चुकता करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होम ग्राउंड पर पहली बार खेलेगी. अंक तालिका में देखा जाय तो लखनऊ की टीम 3 मैचों में से 2 मैच जीत कर तीसरे स्थान पर है, जबकि आरसीबी की टीम 2 मैचों में से एक मैच जीतकर सातवें स्थान पर है.
इस मैदान पर आईपीएल के कुल 82 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 33 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने कुल 45 मैचों में जीत हासिल की है. इससे यहां पर टॉस जीत कर ज्यादातर टीमें लक्ष्य का पीछा करना चाहती हैं. यहां पर आईपीएल के 4 मैच रद्द भी हुए हैं. आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला खूब चलता है. अगर इसके खिलाफ खेली गयी पिछले कुछ मैचों की पारियों को देखेंगे तो पता चलेगा कि केएल राहुल ने खूब रन बनाए हैं.
-
Kaptaan Sahab loves taking on 𝑹𝒐𝒚𝒂𝒍 𝒄𝒉𝒂𝒍𝒍𝒆𝒏𝒈𝒆𝒔 💪#RCBvLSG | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/CDeAoeGw37
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Kaptaan Sahab loves taking on 𝑹𝒐𝒚𝒂𝒍 𝒄𝒉𝒂𝒍𝒍𝒆𝒏𝒈𝒆𝒔 💪#RCBvLSG | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/CDeAoeGw37
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 10, 2023Kaptaan Sahab loves taking on 𝑹𝒐𝒚𝒂𝒍 𝒄𝒉𝒂𝒍𝒍𝒆𝒏𝒈𝒆𝒔 💪#RCBvLSG | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/CDeAoeGw37
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 10, 2023
आईपीएल 2022 के बाद से ही देखा जाय तो रॉयल चैलेंजर्स की पारी के अंतिम पांच ओवरों में इकॉनमी रेट 11 के आसपास रहा है. इस पर टीम प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए. यहां पर ग्लेन मैक्सवेल बनाम अमित मिश्रा का मुकाबला मजेदार हो सकता है. टी20 मैचों में दोनों का आमना सामना हुआ है, जिसमें मैक्सवेल ने 35 गेंदों में 66 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान 5 बार अपना विकेट भी गवाएं हैं.
इसे भी पढ़ें... KKR vs GT : 5 छक्कों वाले मैच में बने हैं एक नहीं कई रिकॉर्ड्स, कितने जान सके हैं आप
2018 के बाद से बेंगलुरू में आईपीएल के खेले गए मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 183 रहा है. इसी दौरान तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों काफी किफायती रहे हैं. पिछले पांच सत्रों के रिकॉर्ड के आधार पर देखा जाय तो यहां खेले जाने वाले मैचों में कम से कम 18 छक्के जरूर लगे हैं. इससे जाहिर है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतर होगी और आज के मैच में भी खूब चौके छक्के बरसेंगे.
-
Awaiting another intense showdown tonight. CAN'T. WAIT! 🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Bengaluru, are you ready? 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBvLSG pic.twitter.com/cc9QZmSTrK
">Awaiting another intense showdown tonight. CAN'T. WAIT! 🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 10, 2023
Bengaluru, are you ready? 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBvLSG pic.twitter.com/cc9QZmSTrKAwaiting another intense showdown tonight. CAN'T. WAIT! 🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 10, 2023
Bengaluru, are you ready? 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBvLSG pic.twitter.com/cc9QZmSTrK
इस मैच में निशाने पर रहेंगे ये रिकॉर्ड्स...
- 48 रन बनाते ही केएल राहुल 4 हजार रनों का आंकड़ा पूरा कर लेंगे. राहुल ने आईपीएल में अब तक 3952 रन बनाए हैं.
- 9 रन बनाते है बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल में 1 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. पूरन ने अभी तक 991 रन बनाए हैं.
- 3 और विकेट लेते ही अमित मिश्रा आईपीएल में मलिंगा को पछाड़ सकते हैं. अमित मिश्रा ने अभी तक 168 विकेट लिया है, जबकि लसिथ मलिंगा ने कुल 170 विकेट झटके हैं.
- 4 और छक्के लगाते ही फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में 300 छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक उन्होंने 296 छक्के लगाए हैं.
- 2 और चौके लगाते ही ग्लेन मैक्सवेल 200 चौके मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक मैक्सवेल के आईपीएल में 198 चौके हैं.
- 1 आज के मैच में एक और रन बनाते ही फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में अपने 3500 रन पूर कर लेंगे. आरसीबी के कप्तान आईपीएल में अब तक 3499 रन बना चुके हैं.
इसे भी पढ़ें...Rinku Singh 5 Sixes Secrets : ये है रिंकू सिंह के 5 छक्कों का असली राज, जीत से KKR को मिला है सबक