बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 20वें मैच में शनिवार को दिन में खेले जाने वाले पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि दिल्ली की टीम पिछले 4 मैचों से लगातार हारती आ रही है और उसे इस सीजन में अभी भी जीत का खाता खोलना है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को मुंबई के खिलाफ मिली पहले मैच में जीत के बाद लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने केवल 10 मैच जीते हैं. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अगर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टीमों के मैचों के रिकॉर्ड्स को देखा जाय तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यहां पर कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 मुकाबलों को जीतने में सफलता पाई है. जबकि यहां खेले गए 4 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला बरसात के कारण रद्द हो गया था.
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जहां पिछले दो मैच में मिली हार को भुलाकर एक और जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अब तक खेले गए चार मैचों में मिली हार को भुलाकर इस आईपीएल सीजन में पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. अगर दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो पता चलता है कि इस तरह इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले 3 वर्षों में दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह से हराया है. जबकि उसके पहले खेले गए दोनों मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की जीत हुयी है. 2021 के बाद से दोनों टीमों के बीच हुए सारे मुकाबले आरसीबी ने जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को हार मिलती रही है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए पिछले आंकड़ों को देखकर लगता है कि अबकी बार भी दिल्ली की राह आसान नहीं होगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके होम ग्राउंड पर हराकर अपनी पिछली हार का बदला चुकाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को भारी मशक्कत करनी पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें...MS Dhoni Records : कौन तोड़ पाएगा महेन्द्र सिंह धोनी का ये IPL रिकॉर्ड, काफी पीछे हैं हार्दिक-रोहित-जडेजा