नई दिल्ली : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7.30 बजे मुकाबला होने जा रहा है. यह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 24वां मैच होगा. आरसीबी के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने कहा कि इस मैदान पर एक अविश्वसनीय माहौल होने जा रहा है. लंबे समय के बाद भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों का इस पिच पर आमना-सामना होने जा रहा है. उस समय मैच का हिस्सा होना किसी सपने से कम नहीं है. RCB से पहले फॉफ डू प्लेसिस कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेलते थे. फॉफ काफी लंबे समय 2012 से 2021 तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं. लेकिन आईपीएल 2022 में फॉफ आरसीबी फ्रेंचाइजी में शामिल हुए और टीम की कमान संभाली.
फॉफ डू प्लेसिस ने कहा कि क्रिकेट के दो धुरंदरो को एक साथ देखना और फिर उसी माहौल में क्रिकेट खेलना काफी अच्छा एक्सपीरियंस होगा. इसके अलावा आरसीबी और सीएसके के बीच भिड़त को लेकर RCB के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन दोनों टीमों के आईपीएल में सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं. इसके चलते फैंस भी काफी एक्साइटेड है RCB और CSK को मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखने के लिए. आज का मैच काफी रोमांचक हो सकता है.
IPL के 20वें मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स पर 23 रन जीत दर्ज की थी. इसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के हौसले बुलंद है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक ठोस लड़ाई लड़ी थी. इसके बावजूद भी सीएसके फिनिशिंग लाइन से तीन रन कम रह गई. आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में अबतक आरसीबी और सीएसके के बीच 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से चेन्नई टीम ने 19 मुकाबले जीते हैं और RCB ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था. ऐसे अब देखना होगा कि कौनसी टीम किस पर भारी पड़ेगी.
आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा कि 'सीएसके स्पष्ट रूप से प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ी टीम है. इसलिए हम अच्छी तरह से जानते हैं कि खेल कितनी तीव्रता लाने वाला है. हमारे लिए अपनी तैयारी में अच्छा और शांत रहना व सुनिश्चित करना कि हम जितनी अच्छी तरह से योजना बना सकते हैं, सुनिश्चित करें'. महेंद्र सिंह धोनी और फॉफ डू प्लेसिस दोनों कप्तानों की टोमों ने इस लीग अबतक चार मैच खेले हैं और दोनों टीमों ने 4 मेंस 2 ही मैच जीते हैं. लेकिन धोनी अपनी स्ट्राइट रेट के चलते बल्लेबाजी में दूसरे नंबर पर है. इसके साथ सीएके पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है. वहीं, आरसीबी अंक तालिका में 7वें नंबर पर काबिज है.
पढ़ें- Virat Kohli In IPL 2023 : कोहली की शानदार फॉर्म ने आरसीबी को दिलाई मजबूती
(आईएएनएस)