आईपीएल 2023 का 26वां मैच जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से मात दे दी. इस लीग में राजस्थान टीम अपने होमग्राउंड पर यह पहला मैच था. इस मुकाबले जीतने के बाद लखनऊ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है और राजस्थान टीम पहले नंबर पर है. दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अबतक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से 4-4 मैच जीते हैं. लेकिन स्ट्राइक रेट के अंतर की वजह से राजस्थान अंक तालिक में टॉप पर काबिज है.
लखनऊ फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजों में काइल मेयर्स ने 42 गेंद में 51 रन, कप्तान केएल राहुल ने 32 गेंद में 39 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंद में 21 रन, निकोलस पूरन ने 20 गेंद में 29 रन स्कोर किए. लखनऊ की जीत के हीरो रहे गेंदबाज आवेश खान ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस 4 ओवर में 28 रन खर्च करके 2 विकेट लिए. राजस्थान टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 35 गेंदों में 44 रन, जोश बटलर ने 41 गेंदों में 40 रन, देवदत्त पडिक्कल 21 गेंद में 26, रियान पराग ने 12 गेंद में 15 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के स्टार स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन ने 2, ट्रेंट बोल्ट ने 1, संदीप शर्मा ने 1, जेसन होल्डर ने 1 विकेट झटका. पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ के बैट्समैन ने 7 विकेट खोकर 154 रन स्कोर किए. इसके जबाव में राजस्थान टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई.