ETV Bharat / sports

IPL 2023 के लिए अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा यह खिलाड़ी, पिछले सीजन में बनाए थे सबसे ज्यादा रन - rajasthan royals

आईपीएल 2023 से पहले इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं. एयरपोर्ट से होटल जाने के समय की उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

rajasthan royals
राजस्थान रॉयल्स
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 4:15 PM IST

जयपुर : आईपीएल के 16वें संस्करण के शुरू होने में मात्र 2 दिन बचे हैं. आईपीएल 2023 में दोबारा से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए इंग्लिश बैट्समेन जोस बटलर अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं. कार में एयरपोर्ट से होटल जाते हुए बटलर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अपने तीन मैजिकल शब्द बोल रहे हैं, 'युजवेंद्र चहल कहा हैं?'. बता दें कि बटलर और चहल दोनों अच्छे दोस्त हैं, दोनों ही रॉयल्स के लिए खेलते हैं. होटल पहुंचने पर बटलर का पारंपरिक राजस्थानी स्टाइल में स्वागत किया गया. उनके माथे पर तिलक लगाया गया और गले में राजस्थान रॉयल्स का पटका पहनाया गया.

आईपीएल 2022 में थे ऑरेंज कैप होल्डर
राजस्थान जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज हैं, आईपीएल 2022 में बटलर ने अकेले के दम पर अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी. इस सीजन में वो सबसे ज्यादा बनाने के साथ ऑरेंज कैप होल्डर रहे थे. पिछले सीजन में बटलर का बल्ला खूब चला था और उन्होंने 17 मैचों में खेलते हुए 57.53 के औसत से कुल 863 रन बनाए थे. इस दौरान बटलर ने 4 शतक और 4 अर्धशतक भी बनाए थे. बटलर की शानदार फॉर्म के कारण ही राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुंची थी लेकिन फाइनल में गुजरात जायंट्स से हारकर रनर अप टीम रही थी.

बता दें कि आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच रविवार 2 अप्रैल को खेलेगी, जहां उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. यह मैच शाम 3:30 बजे से हैदराबाद में खेला जायेगा. राजस्थान रॉयल्स इस बार दोबारा पिछले सीजन जैसा प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा करना चाहेगी. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के सबसे पहले सीजन में चैंपियन बनी थी. शेन वॉर्न की अगुवाई में आईपीएल 2009 में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी.

आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, संदीप शर्मा, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, केसी करिअप्पा, जैसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौर, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ट, अब्दुल पीए

ये भी पढ़ें - Nitish Rana : जानें कौन हैं केकेआर के नए कप्तान नीतीश राणा, जिनके बल्ले से रन के साथ बरसते हैं रिकॉर्ड

जयपुर : आईपीएल के 16वें संस्करण के शुरू होने में मात्र 2 दिन बचे हैं. आईपीएल 2023 में दोबारा से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए इंग्लिश बैट्समेन जोस बटलर अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं. कार में एयरपोर्ट से होटल जाते हुए बटलर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अपने तीन मैजिकल शब्द बोल रहे हैं, 'युजवेंद्र चहल कहा हैं?'. बता दें कि बटलर और चहल दोनों अच्छे दोस्त हैं, दोनों ही रॉयल्स के लिए खेलते हैं. होटल पहुंचने पर बटलर का पारंपरिक राजस्थानी स्टाइल में स्वागत किया गया. उनके माथे पर तिलक लगाया गया और गले में राजस्थान रॉयल्स का पटका पहनाया गया.

आईपीएल 2022 में थे ऑरेंज कैप होल्डर
राजस्थान जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज हैं, आईपीएल 2022 में बटलर ने अकेले के दम पर अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी. इस सीजन में वो सबसे ज्यादा बनाने के साथ ऑरेंज कैप होल्डर रहे थे. पिछले सीजन में बटलर का बल्ला खूब चला था और उन्होंने 17 मैचों में खेलते हुए 57.53 के औसत से कुल 863 रन बनाए थे. इस दौरान बटलर ने 4 शतक और 4 अर्धशतक भी बनाए थे. बटलर की शानदार फॉर्म के कारण ही राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुंची थी लेकिन फाइनल में गुजरात जायंट्स से हारकर रनर अप टीम रही थी.

बता दें कि आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच रविवार 2 अप्रैल को खेलेगी, जहां उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. यह मैच शाम 3:30 बजे से हैदराबाद में खेला जायेगा. राजस्थान रॉयल्स इस बार दोबारा पिछले सीजन जैसा प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा करना चाहेगी. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के सबसे पहले सीजन में चैंपियन बनी थी. शेन वॉर्न की अगुवाई में आईपीएल 2009 में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी.

आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, संदीप शर्मा, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, केसी करिअप्पा, जैसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौर, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ट, अब्दुल पीए

ये भी पढ़ें - Nitish Rana : जानें कौन हैं केकेआर के नए कप्तान नीतीश राणा, जिनके बल्ले से रन के साथ बरसते हैं रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.