आईपीएल 2023 का 53वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में नीतीश राणा की टीम केकेआर ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया. शिखर धवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जबाव में केकेआर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर बड़ी आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया. अंक तालिका में केकेआर अपनी 5वीं जीत और 10 अंक के साथ 5 नंबर पर है. वहीं, पंजाब किंग्स ने 11 मैच में 10 अंक के साथ 7वें नंबर पर काबिज है. आज के मैच में पंजाब किंग्स में एक बदलाव किया गया था. मैथ्यू शॉर्ट की जगह भानुका राजपक्षे टीम की प्लेइंग-11 में रखा गया.
कप्तान नीतीश राणा ने 38 गेंद में 6 चौके और 1 छक्का जड़कर 51 रन, आंद्रे रसेल ने 23 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 42 रन, जेसन रॉय ने 38 रन, रिंकू सिंह ने 21 रन बनाए. पंजाब किंग्स के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 26 रन खर्च करके 3 विकेट, हर्षित राणा ने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट, सुयष शर्मा और नीतीश राणा ने 1-1 विकेट झटका. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 47 गेंद में 57 रन, जीतेश शर्मा ने 18 गेंद में 21 रन, रिषि धवन ने 19 रन, एम शाहरुख खान ने 21 और हरप्रीत बराड़ 17 रन बनाए.