चेन्नई: पंजाब किंग्स ने अपने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल-14 में शुक्रवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 17वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हरा दिया. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 17.4 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
पंजाब की इस सीजन में पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है.
-
And that's that from Chennai.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(60*) from @klrahul11 and 43* from Chris Gayle as #PBKS win by 9 wickets against #MI.
Scorecard - https://t.co/KCBEyHFVDN #VIVOIPL pic.twitter.com/oWfcCxhOmX
">And that's that from Chennai.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2021
(60*) from @klrahul11 and 43* from Chris Gayle as #PBKS win by 9 wickets against #MI.
Scorecard - https://t.co/KCBEyHFVDN #VIVOIPL pic.twitter.com/oWfcCxhOmXAnd that's that from Chennai.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2021
(60*) from @klrahul11 and 43* from Chris Gayle as #PBKS win by 9 wickets against #MI.
Scorecard - https://t.co/KCBEyHFVDN #VIVOIPL pic.twitter.com/oWfcCxhOmX
IPL में शतक लगाने वाले तीसरे युवा खिलाड़ी बने देवदत्त पडिकल
मुंबई से मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 60) और मयंक अग्रवाल (25) ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की. इसके बाद राहुल चाहर ने मयंक को आउट करके इस साझदोरी को तोड़ा. मयंक ने 20 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया.
मयंक के आउट होने के बाद राहुल ने क्रिस गेल (नाबाद 43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 गेंदों पर 79 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को 14 गेंद शेष रहते पंजाब को नौ विकेट से जीत दिला दी.
राहुल ने 52 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के जबकि गेल ने 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए.
मुंबई के लिए राहुल चाहर ने एक विकेट लिया.
इससे पहले, पंजाब ने मुंबई इंडियंस को निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया. मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम ने 26 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए. इनमें क्विंटन डिकॉक (3) और ईशान किशन (6) के विकेट शामिल हैं.
हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 79 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूती दी. सूर्यकुमार ने 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए.
वहीं, रोहित ने 52 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाज के आउट होने के बाद मुंबई की टीम धीमी पड़ गई और अंतिम चार ओवर में उसने केवल 26 रन ही बनाए और चार विकेट गंवाए.
-
𝐌𝐈ssion accomplished 😎#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvMI pic.twitter.com/b97DbX61PS
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝐌𝐈ssion accomplished 😎#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvMI pic.twitter.com/b97DbX61PS
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 23, 2021𝐌𝐈ssion accomplished 😎#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvMI pic.twitter.com/b97DbX61PS
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 23, 2021
पडिकल का भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेलने पर आश्चर्य नहीं : सुनील गावस्कर
कायरन पोलार्ड ने 12 गेंदों पर एक छक्के के सहारे नाबाद 16 रन बनाए. हार्दिक पांडया ने एक और क्रुणाल पांड्या ने तीन रन बनाए.
पंजाब किंग्स की ओर से इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी ने दो-दो, जबकि दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिए.