ETV Bharat / sports

IPL-14 : मुंबई को 9 विकेट से हराकर पांचवें नंबर पर पहुंची पंजाब - MUMBAI INDIANS

पंजाब की इस सीजन में पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है.

Punjab vs Mumbai
Punjab vs Mumbai
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 6:32 AM IST

चेन्नई: पंजाब किंग्स ने अपने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल-14 में शुक्रवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 17वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हरा दिया. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 17.4 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

पंजाब की इस सीजन में पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है.

IPL में शतक लगाने वाले तीसरे युवा खिलाड़ी बने देवदत्त पडिकल

मुंबई से मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 60) और मयंक अग्रवाल (25) ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की. इसके बाद राहुल चाहर ने मयंक को आउट करके इस साझदोरी को तोड़ा. मयंक ने 20 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया.

मयंक के आउट होने के बाद राहुल ने क्रिस गेल (नाबाद 43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 गेंदों पर 79 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को 14 गेंद शेष रहते पंजाब को नौ विकेट से जीत दिला दी.

राहुल ने 52 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के जबकि गेल ने 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए.

मुंबई के लिए राहुल चाहर ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, पंजाब ने मुंबई इंडियंस को निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया. मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम ने 26 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए. इनमें क्विंटन डिकॉक (3) और ईशान किशन (6) के विकेट शामिल हैं.

हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 79 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूती दी. सूर्यकुमार ने 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए.

वहीं, रोहित ने 52 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाज के आउट होने के बाद मुंबई की टीम धीमी पड़ गई और अंतिम चार ओवर में उसने केवल 26 रन ही बनाए और चार विकेट गंवाए.

पडिकल का भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेलने पर आश्चर्य नहीं : सुनील गावस्कर

कायरन पोलार्ड ने 12 गेंदों पर एक छक्के के सहारे नाबाद 16 रन बनाए. हार्दिक पांडया ने एक और क्रुणाल पांड्या ने तीन रन बनाए.

पंजाब किंग्स की ओर से इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी ने दो-दो, जबकि दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिए.

चेन्नई: पंजाब किंग्स ने अपने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल-14 में शुक्रवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 17वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हरा दिया. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 17.4 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

पंजाब की इस सीजन में पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है.

IPL में शतक लगाने वाले तीसरे युवा खिलाड़ी बने देवदत्त पडिकल

मुंबई से मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 60) और मयंक अग्रवाल (25) ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की. इसके बाद राहुल चाहर ने मयंक को आउट करके इस साझदोरी को तोड़ा. मयंक ने 20 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया.

मयंक के आउट होने के बाद राहुल ने क्रिस गेल (नाबाद 43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 गेंदों पर 79 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को 14 गेंद शेष रहते पंजाब को नौ विकेट से जीत दिला दी.

राहुल ने 52 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के जबकि गेल ने 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए.

मुंबई के लिए राहुल चाहर ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, पंजाब ने मुंबई इंडियंस को निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया. मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम ने 26 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए. इनमें क्विंटन डिकॉक (3) और ईशान किशन (6) के विकेट शामिल हैं.

हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 79 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूती दी. सूर्यकुमार ने 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए.

वहीं, रोहित ने 52 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाज के आउट होने के बाद मुंबई की टीम धीमी पड़ गई और अंतिम चार ओवर में उसने केवल 26 रन ही बनाए और चार विकेट गंवाए.

पडिकल का भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेलने पर आश्चर्य नहीं : सुनील गावस्कर

कायरन पोलार्ड ने 12 गेंदों पर एक छक्के के सहारे नाबाद 16 रन बनाए. हार्दिक पांडया ने एक और क्रुणाल पांड्या ने तीन रन बनाए.

पंजाब किंग्स की ओर से इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी ने दो-दो, जबकि दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.