नई दिल्ली : पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के लिए उनके टीम की गेंदबाजी एक प्रमुख समस्या बनती जा रही है. पंजाब की टीम आईपीएल में खेले गए अब तक के 10 मैचों में खुद तो 4 बार 20 ओवर के अंदर ऑल आउट हो गयी है, लेकिन उसके गेंदबाज अब तक किसी भी टीम को ऑल आउट नहीं कर पाएं हैं. इतना ही नहीं उनकी टीम में खेल रहे गेंदबाजों में से अधिकांश गेंदबाज विरोधी टीम के खिलाड़ियों का विकेट लेने में असफल साबित हो रहे हैं. अर्शदीप व नाथन एलिस के अलावा अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रभावी नहीं है.
पंजाब की टीम बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई मैचों में विशाल स्कोर खड़ा किया है, लेकिन गेंदबाज स्कोर को डिफेंड करने में असफल रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जिसके चलते पंजाब को हार झेलनी पड़ी है. अब पंजाब किंग्स को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की सलाह दी जा रही है.
-
214 for 8 vs MI
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
201 for 10 vs LSG
201 for 6 vs CSK
214 for 3 vs MI
Punjab Kings becomes the first IPL team ever to score 200+ for the 4th consecutive match.
">214 for 8 vs MI
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 3, 2023
201 for 10 vs LSG
201 for 6 vs CSK
214 for 3 vs MI
Punjab Kings becomes the first IPL team ever to score 200+ for the 4th consecutive match.214 for 8 vs MI
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 3, 2023
201 for 10 vs LSG
201 for 6 vs CSK
214 for 3 vs MI
Punjab Kings becomes the first IPL team ever to score 200+ for the 4th consecutive match.
अगर पंजाब की टीम का पिछले चार मैचों का प्रदर्शन देखा जाए तो पता चलता है कि पंजाब की टीम पिछले चार मैचों में 200 रनों के आंकड़े को पार करने वाली इकलौती टीम बन गयी है, लेकिन वह सारे मैच जीत नहीं सकी. पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो बार यह कारनामा कर दिखाया. तो वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 200 से अधिक का स्कोर बना चुकी है. इस दौरान पंजाब को इन 4 मैचों में 2 में हार तो 2 में जीत मिली है.
![Punjab Kings becomes the first IPL team 200 Score in 4 consecutive match](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18419082_punjab-kings.jpg)
इस तरह से देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास में लगातार चार बार 200 से अधिक रन बनाने वाली पंजाब किंग्स इकलौती टीम है. इन चार मैचों में पंजाब की टीम को दो मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
पंजाब की उसकी बल्लेबाजी को देखें तो ओपनर बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. शिखर धवन ने 292 रन बनाए हैं, जबकि जितेश शर्मा ने 239 और सिमरन सिंह ने 219 रन बनाए हैं. वही सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ियों ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है.
![Punjab Kings becomes the first IPL team 200 Score in 4 consecutive match](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18419082_punjab-kings1.jpg)
वहीं गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें अर्शदीप सिंह को छोड़कर बाकी अन्य खिलाड़ी विरोधी टीम के विकेट लेने में असफल साबित होते हैं. अर्शदीप सिंह ने 10 मैचों में कुल 16 विकेट हासिल किए हैं, जबकि उसे दूसरे नंबर पर नाथन एलिस हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. वहीं टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी की बात की जाए तो सैम करन ने 10 मैचों में केवल 7 विकेट हासिल करने में सफल हुए हैं. अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और सभी ने खूब रन लुटाए हैं.
इस तरह से देखा जाए तो अगर पंजाब की टीम को आईपीएल में अपना आगे का सफर बेहतर बनाना है और प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो बाकी के मैचों में गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा. तभी सातवें स्थान पर चल रही पंजाब की टीम टॉप की 4 टीमों में शामिल हो सकेगी.
इसे भी पढ़ें... IPL Records : सबसे आगे निकल गयी रोहित शर्मा की टीम, मुंबई इंडियंस ने बनाया नया IPL रिकॉर्ड