नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुरुवार को खेले गए 56वें आईपीएल मैच के बाद अंक तालिका के साथ-साथ पर्पल और ऑरेंज कैप में भी परिवर्तन दिखाई देने की संभावना बढ़ गई है. अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस की टीम को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल करने के साथ साथ अपना रन रेट भी बेहतर कर लिया है. टीम के गेंदबाज यजुवेंद्र चहल सारे गेंदबाजों को पछाड़ते हुए एक बार फिर से पर्पल कैप हासिल की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल केवल 2 रन से शतक बनाने के साथ ही साथ ऑरेंज कैप हासिल करने से चूक गए.
![Orange Purple Cap Race IPL 2023 IPL points table update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18484249_points-table.jpg)
आपको बता दें कि अंक तालिका में गुजरात टाइटंस की टीम सबसे आगे हैं और 11 मैचों में सर्वाधिक 8 जीत के साथ 16 अंक हासिल किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 मैचों में जीत हासिल करने के बाद कुल 15 अंक हासिल किए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसके 11 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं. आज के मैच में जीत हासिल करते ही एक बार फिर मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी, जबकि गुजरात टाइटंस जीत हासिल करने के बाद सीधे अपने आप प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीम बन जाएगी.
-
If Gujarat wins - They will become the first to qualify into Play offs.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
If Mumbai wins - Massive headache for RR, LSG, RCB, KKR, PBKS, SRH, DC. pic.twitter.com/wSEd4bVONS
">If Gujarat wins - They will become the first to qualify into Play offs.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2023
If Mumbai wins - Massive headache for RR, LSG, RCB, KKR, PBKS, SRH, DC. pic.twitter.com/wSEd4bVONSIf Gujarat wins - They will become the first to qualify into Play offs.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2023
If Mumbai wins - Massive headache for RR, LSG, RCB, KKR, PBKS, SRH, DC. pic.twitter.com/wSEd4bVONS
ऑरेंज कैप की रेस में दक्षिण अफ्रीकन बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे फाफ डु प्लेसिस 576 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल आरसीबी के बल्लेबाज से केवल 1 रन पीछे हैं. अगर वह कल अपना शतक पूरा कर लेते तो पहले स्थान पर काबिज होकर ऑरेंज कैप हासिल कर सकते थे. वहीं शुभमन गिल 469 रन बनाकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. आज खेले जाने वाले मैच में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी.
![Orange Purple Cap Race IPL 2023 IPL points table update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18484249_orange-cap.jpg)
वहीं अगर गेंदबाजों की पर्पल कैप की रेस को देखा जाए तो यजुवेंद्र चहल ने 12 मैचों में 21 विकेट हासिल करके पर्पल कैप हासिल कर ली है. वहीं मोहम्मद शमी, राशिद खान और तुषार देशपांडे के 19-19 विकेट हैं.
![Orange Purple Cap Race IPL 2023 IPL points table update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18484249_purple-cap.jpg)
इस तरह से देखा जाए तो आने वाले मैचों में पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में तमाम बदलाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि अब आईपीएल का रोमांच चरमोत्कर्ष पर पहुंचने वाला है.
इसे भी देखें... MI vs GT : आज ही प्ले ऑफ की सीट पक्की करना चाहेंगे रोहित-हार्दिक, ऐसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े