नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस रन बनाने वालों की सूची में सबसे ऊपर हैं, उन्होंने आठ मैचों में 422 रन बनाए हैं. वह इस सीजन में 400 रनों से अधिक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिसमें उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक बनाए हैं. दूसरे स्थान पर आरसीबी के ही ओपनर विराट कोहली हैं, जिन्होंने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन की पांचवीं फिफ्टी लगाकर 333 रन बना लिए हैं. डु प्लेसिस के भी इस सीजन में पांच अर्धशतक हो चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 8 मैचों में 322 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. उनके सलामी जोड़ीदार रुतुराज गायकवाड़ उनसे पांच रन पीछे चौथे स्थान पर हैं. पांचवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने पिछले हफ्ते केकेआर के खिलाफ 57 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी. वह 306 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में खुद को शामिल रखे हैं. वार्नर के बाद 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने गुरुवार को सीएसके पर राजस्थान रॉयल्स की जीत में 43 गेंदों में 77 रन बनाए हैं.
![Orange Purple Cap Race IPL 2023 IPL points table update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18367342_orange-cap.jpg)
अगर देखा जाय तो आरसीबी, सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष दस रन-स्कोररों में दो-दो बल्लेबाज़ हैं. अय्यर के पास वर्तमान में सत्र का शीर्ष व्यक्तिगत स्कोर 104 है, जबकि इस सत्र में अन्य शतक सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक द्वारा बनाया गया था.
इस सीजन में अठारह बल्लेबाजों ने 200 रन या उससे अधिक रन बनाए हैं, उनमें लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल (262) और काइल मेयर्स (243) और केकेआर के रिंकू सिंह (251) और नीतीश राणा (229) भी शामिल हैं.
2023 आईपीएल में पर्पल कैप
आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 7.28 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लेकर 2023 आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. साथ ही इतने ही विकेटों पर गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान (8.07 के इकॉन) और सीएसके के सीमर तुषार देशपांडे (10.9 के इकॉन) हैं. पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आरसीबी पर केकेआर की जीत में 27 रन देकर 3 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 13 विकेट लेकर क्रमशः चौथे व पांचवें नंबर पर हैं.
![Orange Purple Cap Race IPL 2023 IPL points table update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18367342_purple-cap.jpg)
रॉयल्स के युजवेंद्र चहल आठ मैचों में 12 विकेट लेकर उनके पीछे हैं. इसके नीचे चार गेंदबाज हैं जिनमें सभी ने 11 विकेट हासिल किए हैं. एलएसजी तेज गेंदबाज मार्क वुड, जिन्होंने इस सीज़न में पहले ही मैच में पांच विकेट लिए थे. इसके साथ ही स्पिनर पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस), रवींद्र जडेजा (सीएसके) और आर अश्विन (रॉयल्स) हैं .
दो गेंदबाज 10 विकेट हासिल करने वाले हैं. जिसमें मोहम्मद शमी (जीटी) और आरसीबी के हर्षल पटेल शामिल हैं. चावला शीर्ष दस में सबसे किफायती गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस सीजन में 7.11 रन प्रति ओवर खर्च किए हैं.
![Orange Purple Cap Race IPL 2023 IPL points table update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18367342_pointstable.jpg)
वहीं टीमों को देखा जाय तो राजस्थान रॉयल्स ने एक सप्ताह के भीतर अपनी खोयी हुयी पहली पोजीशन हासिल कर ली है. गुरुवार को चेन्नई को हराते ही वह फिर से टॉप पर पहुंचने वाली टीम बन गयी.
इसे भी पढ़ें... CSK vs RR IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से रौंदा, पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची संजू सैमसन की टीम