नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को खत्म हुए 17 में मैच के बाद अंक तालिका में टीमों की स्थिति के साथ-साथ पर्पल कैप के दावेदार भी बदल गए हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर शानदार जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने मार्क वुड को पछाड़ते हुए पर्पल कैप हासिल कर ली है.
चेन्नई में खेल गए मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स को हराया बल्कि लखनऊ सुपर जाइंट्स को पछाड़ते हुए पहली पोजीशन हासिल की है. आईपीएल में अब तक खेले गए 17 मैचों में देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 4-4 मैच खेलकर 6-6 अंक हासिल किए हैं. लेकिन नेट के आधार पर राजस्थान पहले स्थान पर काबिज है. दोनों टीमों को 4 मैचों में एक-एक हार मिली है.
![Orange Purple Cap Race IPL 2023 IPL points table update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18241293_points-tally-ipl2023.jpg)
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम अब तक 3-3 मैचों को खेलकर दो-दो जीत हासिल करने के बाद 4 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं अगर अन्य टीमों की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों की स्थिति अंक तालिका में सबसे खराब है. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच केवल एक-एक मैच में जीत हासिल की है, लेकिन दिल्ली की टीम अब तक खेले गए अपने चारों मैच हार अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद है.
-
No caption needed! 😂 pic.twitter.com/NhNVllP7d8
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">No caption needed! 😂 pic.twitter.com/NhNVllP7d8
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 8, 2023No caption needed! 😂 pic.twitter.com/NhNVllP7d8
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 8, 2023
पर्पल कैप चहल के पास
इसके अलावा अगर पर्पल कैप के दावेदार गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखा जाए तो इसमें सबसे आगे राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल हो गए हैं. चहल अब तक खेले गए 4 मैचों में 10 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मार्क वुड को पछाड़ते हुए पर्पल कैप हासिल कर ली है. मार्क वुड ने तीन मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के राशिद खान हैं, जिनके 3 मैचों में 8 विकेट हैं.
![Orange Purple Cap Race IPL 2023 IPL points table update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18241293_chahal-purple-cap.jpg)
ऑरेंज कैप पर धवन का कब्जा
इसके अलावा अगर बल्लेबाजों की स्थिति को देखा जाए तो पता चलता है कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस आईपीएल में कप्तान के तौर पर न सिर्फ अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं, बल्कि अपने आपको आईपीएल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी सबसे आगे बनाए रखा है. उन्होंने 3 मैचों में 225 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल कर रखी है. वहीं दूसरे स्थान तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 4 मैचों में कुल 209 रन बनाए हैं. आईपीएल में इस सीजन में 200 रन से अधिक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज के रूप में जोश बटलर हैं. वह तीसरे स्थान पर हैं. बटलर ने चार पारियों में कुल 204 रन बनाए हैं.
![Orange Purple Cap Race IPL 2023 IPL points table update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18241293_shikhar-orange-cap.jpg)
इसे भी पढ़ें..संदीप शर्मा ने खोला आखिरी 3 गेंदों का राज, इसलिए छक्का नहीं मार पाए जडेजा-धोनी