नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग राउंड के केवल कुछ गिने चुने मुकाबले शेष हैं. इसके बाद प्ले ऑफ के मैच होंगे. आईपीएल के 16वें सीजन के 65वें मुकाबले के खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में विराट कोहली के शानदार शतक से हरा दिया है. आठ विकेट से जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्ले ऑफ में जाने की संभावनाएं बरकरार हैं. अपनी आखिरी मैच जीतते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अंतिम 4 टीमों में शामिल होकर प्ले ऑफ में चली जाएगी. वहीं ऑरेंज कैप की रेस में अब फाफ डु प्लेसिस को पछाड़ना मुश्किल लग रहा है. जबकि पर्पल कैप में कई खिलाड़ियों के बीच रेस जारी रहेगी.
-
Virat Kohli breaks into top five run-getters list. Faf du Plessis reached 700 runs mark in this season and retains Orange cap.
— CricTracker (@Cricketracker) May 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Mohammed Shami remain as Purple cap holder.
📸: IPL/BCCI#IPL2023 #SRHvRCB #CricTracker pic.twitter.com/0KFMtePzqW
">Virat Kohli breaks into top five run-getters list. Faf du Plessis reached 700 runs mark in this season and retains Orange cap.
— CricTracker (@Cricketracker) May 18, 2023
Mohammed Shami remain as Purple cap holder.
📸: IPL/BCCI#IPL2023 #SRHvRCB #CricTracker pic.twitter.com/0KFMtePzqWVirat Kohli breaks into top five run-getters list. Faf du Plessis reached 700 runs mark in this season and retains Orange cap.
— CricTracker (@Cricketracker) May 18, 2023
Mohammed Shami remain as Purple cap holder.
📸: IPL/BCCI#IPL2023 #SRHvRCB #CricTracker pic.twitter.com/0KFMtePzqW
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोहली की शानदारी पारी से आरसीबी ने सिर्फ मैच जीता बल्कि अंक तालिका में चौथा स्थान पा लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 104 रनों की आतिशी पारी खेली तो उसके जवाब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने दिया और 100 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. इस शतकीय पारी से कोहली ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर आ गए. जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 71 रनों की पारी खेल कर इस सीजन में 700 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी व राशिद खान 23-23 विकेट लेकर टॉप पर बने हैं, जबकि चहल ने 21 और पीयूश चावला ने 20 विकेट झटके हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती व तुषार देशपांडे के 19-19 विकेट हैं.
इसे भी पढ़ें..PBKS vs RR : प्ले ऑफ में जाना अब आसान नहीं, जीत के बाद भी अगर-मगर के चक्कर में फंसेंगी दोनों टीमें