ETV Bharat / sports

On This Day in 2013 : बुमराह ने किया था आईपीएल डेब्यू, विराट को बनाया था अपना पहला शिकार

मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने के ही दिन साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. बुमराह ने अपने पहले ओवर में ही आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आउट किया था.

jasprit bumrah
जसप्रीत बुमराह
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 4:38 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज के ही दिन साल 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए साल 2013 में बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने अपने पहले मैच में ही बल्लेबाजों के बीच खलबली मचा दी थी और मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे. हालांकि इस रोमांचक मैच को आरसीबी ने 2 रनों से जीता था, लेकिन बुमराह ने आईपीएल के अपने पहले मैच में ही शानदार गेंदबाजी कर सबको आकर्षित किया था.

विराट कोहली को आउट करने के बाद खुशी मनाते बुमराह
विराट कोहली को आउट करने के बाद खुशी मनाते बुमराह

विराट कोहली को बनाया अपना पहला शिकार
आरसीबी की पारी के 5वें ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान रिकी पोंटिंग ने डेब्यू कर रहे बुमराह को गेंद थमाई. स्ट्राइक पर थे आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली. बुमराह की पहली और दूसरी गेंद पर विराट ने लगातार दो शानदार चौके लगाए. तीसरी बॉल बुमराह ने डॉट फेंकी. चौथी बॉल पर विराट ने एक और चौका जड़ा लेकिन पांचवी बॉल पर बुमराह ने एक शानदार इन स्विंगर पर विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों का शोर एकदम से मौन में तब्दील हो गया, क्योंकि युवा गेंदबाज बुमराह ने उनके कप्तान को आउट कर पवैलियन की राह दिखा दी थी. अपने डेब्यू मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. एक और दिलचस्प बात ये ही कि आईपीएल में बुमराह का पहला विकेट विराट कोहली का था वहीं 100वें आईपीएल विकेट के रूप में भी उन्होंने विराट कोहली को ही आउट किया था.

बुमराह का पहला आईपीएल विकेट विराट कोहली
बुमराह का पहला आईपीएल विकेट विराट कोहली

मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज
मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल चैंपियन बनी है और इस दौरान बुमराह ने मुंबई की तेज गेंदबाजी की कमान संभाली. बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई नाजुक मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई है. बुमराह ने अभी तक आईपीएल के 120 मैचों में खेलते हुए 23.30 के औसत से 145 विकेट लिए है. बुमराह का इकॉनोमी रेट भी 7.39 का है, जो टी20 के हिसाब से शानदार है. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन सबसे खराब रहा था लेकिन बुमराह ने इस सीजन में भी अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की थी.

आईपीएल 2023 में नहीं खेल रहे बुमराह
जसप्रीत बुमराह की हाल ही में कमर की सर्जरी हुई है इसलिए वो आईपीएल के 16वें सीजन में नहीं खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस को इस सीजन में जाहिर तौर पर बुमराह की कमी खलेगी. मुंबई ने बुमराह के स्थान पर तमिलनाडू के लिए घरेलू मैच खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को अपनी टीम में शामिल किया है. वॉरियर ने 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, हालांकि वो टीम इंडिया के लिए एकमात्र मैच ही खेले हैं. लेकिन ये साफ है कि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 में बुमराह की कमी को कोई भी गेंदबाज पूरी नहीं कर पायेगा.

ये भी पढ़ें - MS Dhoni : मैदान में गेंदबाजों पर भड़के 'कैप्टन कूल', बोले- ऐसा दोबारा किया तो छोड़ दूंगा कप्तानी

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज के ही दिन साल 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए साल 2013 में बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने अपने पहले मैच में ही बल्लेबाजों के बीच खलबली मचा दी थी और मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे. हालांकि इस रोमांचक मैच को आरसीबी ने 2 रनों से जीता था, लेकिन बुमराह ने आईपीएल के अपने पहले मैच में ही शानदार गेंदबाजी कर सबको आकर्षित किया था.

विराट कोहली को आउट करने के बाद खुशी मनाते बुमराह
विराट कोहली को आउट करने के बाद खुशी मनाते बुमराह

विराट कोहली को बनाया अपना पहला शिकार
आरसीबी की पारी के 5वें ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान रिकी पोंटिंग ने डेब्यू कर रहे बुमराह को गेंद थमाई. स्ट्राइक पर थे आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली. बुमराह की पहली और दूसरी गेंद पर विराट ने लगातार दो शानदार चौके लगाए. तीसरी बॉल बुमराह ने डॉट फेंकी. चौथी बॉल पर विराट ने एक और चौका जड़ा लेकिन पांचवी बॉल पर बुमराह ने एक शानदार इन स्विंगर पर विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों का शोर एकदम से मौन में तब्दील हो गया, क्योंकि युवा गेंदबाज बुमराह ने उनके कप्तान को आउट कर पवैलियन की राह दिखा दी थी. अपने डेब्यू मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. एक और दिलचस्प बात ये ही कि आईपीएल में बुमराह का पहला विकेट विराट कोहली का था वहीं 100वें आईपीएल विकेट के रूप में भी उन्होंने विराट कोहली को ही आउट किया था.

बुमराह का पहला आईपीएल विकेट विराट कोहली
बुमराह का पहला आईपीएल विकेट विराट कोहली

मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज
मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल चैंपियन बनी है और इस दौरान बुमराह ने मुंबई की तेज गेंदबाजी की कमान संभाली. बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई नाजुक मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई है. बुमराह ने अभी तक आईपीएल के 120 मैचों में खेलते हुए 23.30 के औसत से 145 विकेट लिए है. बुमराह का इकॉनोमी रेट भी 7.39 का है, जो टी20 के हिसाब से शानदार है. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन सबसे खराब रहा था लेकिन बुमराह ने इस सीजन में भी अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की थी.

आईपीएल 2023 में नहीं खेल रहे बुमराह
जसप्रीत बुमराह की हाल ही में कमर की सर्जरी हुई है इसलिए वो आईपीएल के 16वें सीजन में नहीं खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस को इस सीजन में जाहिर तौर पर बुमराह की कमी खलेगी. मुंबई ने बुमराह के स्थान पर तमिलनाडू के लिए घरेलू मैच खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को अपनी टीम में शामिल किया है. वॉरियर ने 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, हालांकि वो टीम इंडिया के लिए एकमात्र मैच ही खेले हैं. लेकिन ये साफ है कि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 में बुमराह की कमी को कोई भी गेंदबाज पूरी नहीं कर पायेगा.

ये भी पढ़ें - MS Dhoni : मैदान में गेंदबाजों पर भड़के 'कैप्टन कूल', बोले- ऐसा दोबारा किया तो छोड़ दूंगा कप्तानी

Last Updated : Apr 4, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.