नई दिल्लीः इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बेल्जियम में अपनी कोहनी की सर्जरी कराई है. मुंबई इंडियंस के साथ 8 करोड़ में करार होने के बाद आईपीएल छोड़ जोफ्रा आर्चर ने बेल्जियम में कोहनी विशेषज्ञ सर्जन से दाएं कोहनी की छोटी सर्जरी कराई है. 'द टेलीग्राफ' अखबार के मुताबिक, आर्चर ने आईपीएल न खेलने के सवाल पर बताया कि वह इस कोहनी की चोट से लगातार दो साल से परेशान थे. 2021 में उन्होंने एक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते इंग्लैंड में एक सीरीज, टी20 वर्ल्ड कप और ऐशेज के मुकाबले नहीं खेले थे.
आर्चर दो साल बाद मैदान में लौटे है. आईपीएल 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से शुरुआती मैच खेले लेकिन इसके बाद लगातार 4 मैचों में बाहर रहे. इसके बाद वह 22 अप्रैल की रात पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग XI का हिस्सा बने. लेकिन पंजाब से हारने के बाद 25 अप्रैल की रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बने. इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आर्चर थोड़े अस्वस्थ्य थे, हालांकि वह राजस्थान के खिलाफ 30 अप्रैल को होने वाले मैच में खेल सकते हैं.
वहीं, पिछले हफ्ते ईएसपीएनक्रीकइंफो से बातचीत में आर्चर ने बताया कि मामूली चोट तब अप्रत्याशित नहीं जब आप पिछले काफी समय से चोटिल रहे हों. एक समय ऐसा भी होता है जब मामला ज्यादा गंभीर दिखे लेकिन है नहीं. मुझे फिलहाल बस ठीक महसूस करने पर फोकस करना है. वहीं, बता दें कि 16 जून 2023 से ऐशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में आर्चर सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने दो साल से कोई भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है.
ये भी पढ़ेंः IPL 2023 Jasprit Bumrah : मुंबई इंडियंस की बड़ी टेंशन, आईपीएल से बुमराह होंगे बाहर तो कौन लेगा जगह?