नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में खेलने वाली टीमों के आंकड़े को देखें तो पता चलता है कि भले ही मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक मैच खेले हैं और सर्वाधिक मैच जीते भी हैं, लेकिन अगर हार के आंकड़ों को देखा जाए तो यह रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम होता जा रहा है. वहीं आज के मैच में अगर मुंबई इंडियंस की हार होती है तो ये उसकी 100वीं हार होगी.
आईपीएल में खेले गए अब तक के सभी सीजन में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे दिल्ली कैपिटल्स की हार का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. डेविड वार्नर के ऊपर अबकी बार टीम के इस रिकॉर्ड को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी है. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक मैच हारने वाली टीम है.
इंडियन प्रीमियर लीग में 200 से अधिक मैच खेलने वाली 6 टीमों के आंकड़ों को देखा जाय तो इसमें 3 टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने जीत से ज्यादा हार का स्वाद चखा है. इन टीमों में दिल्ली कैपिटल्स सबसे आगे है. दिल्ली कैपिटल्स टीम 2008 से 2023 के बीच कुल 226 मैच खेले हैं, जिसमें उसको 100 मैचों में जीत मिली है, जबकि 120 मैच हार चुकी है.
इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम को भी जीत से ज्यादा हार मिली है. उसे 220 मैचों में 100 मैचों में जीत मिली है वहीं 116 मैचों में हार मिली है. साथ ही अगर रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के आंकड़े को देखा जाए तो उसे 229 मैचों में से 108 मैचों में जीत मिली है, जबकि 114 मैचों में हार मिली है.
इसके साथ ही 232 मैच खेलने वाली मुंबई इंडियंस को 129 मैचों में जीत मिली है, वहीं 99 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 211 मैच खेल 122 मैच जीते हैं और 87 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 225 मैच खेलकर 114 मैच जीते हैं और 107 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है.
इसे भी देखें...MI vs CSK : रोहित-धोनी की कप्तानी के साथ-साथ पोलार्ड-ब्रावो की कोचिंग की भी परीक्षा