बई: गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले चरण के लिये चोटिल मोहसिन खान की जगह अपनी मुख्य टीम में तेज गेंदबाजी आल राउंडर रूश कलारिया को शामिल किया.
कलारिया मुंबई इंडियंस टीम के साथ 'बैक-अप' खिलाड़ी के तौर पर अबुधाबी गये थे और इस 28 साल के खिलाड़ी ने अपना पहला आईपीएल अनुबंध भी हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें- Video: इंडिया का त्योहार IPL 2021 के दूसरे हाफ का धमाकेदार आगाज 19 सितंबर से
कलारिया 2012 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे.
वह 2012 में पदार्पण के बाद से घरेलू क्रिकेट में गुजरात के अहम खिलाड़ी रहे हैं.
कलारिया को शनिवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान टीम में शामिल किया गया.
यह टी20 लीग रविवार को पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से बहाल होगी.