ETV Bharat / sports

दिल्ली से मिली हार के बावजूद धोनी ने गेंदबाजों के प्रयास को सराहा

धोनी ने हार के बाद कहा, "हमें 150 रन के करीब बनाना चाहिये थे लेकिन विकेट गिरते गए. इसके बाद गेंदबाजों ने मैच में बनाये रखा. यह सपाट विकेट नहीं था जिस पर अपने शॉट खेले जा सकें."

MS Dhoni on loss against Delhi capitals says our bowlers did well
MS Dhoni on loss against Delhi capitals says our bowlers did well
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 11:50 AM IST

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल के रोमांचक मैच में तीन विकेट से हार के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों के प्रयासों को सराहा जिन्होंने कम स्कोर वाले मैच को आखिरी ओवर तक खिंच दिया.

जीत के लिये 137 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने दो गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की.

धोनी ने हार के बाद कहा, "हमें 150 रन के करीब बनाना चाहिये थे लेकिन विकेट गिरते गए. इसके बाद गेंदबाजों ने मैच में बनाये रखा. यह सपाट विकेट नहीं था जिस पर अपने शॉट खेले जा सकें."

ये भी पढ़ें- बाप रे! भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस पिच पर लंबे गेंदबाजों को कद का फायदा मिल रहा है. गेंदबाजों का प्रयास अच्छा था लेकिन पहले छह ओवर में फालतू रन नहीं देना भी जरूरी था."

उधर अपना जन्मदिन मना रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "जन्मदिन का क्या शानदार तोहफा मिला लेकिन जीत आसान नहीं रही."

उन्होंने कहा, "पृथ्वी ने अच्छी शुरूआत की और शिखर ने उम्दा बल्लेबाजी की. बायें और दाहिने संयोजन के लिये अश्विन को छठे नंबर पर भेजा गया था."

इस जीत के बाद अंकतालिका में चेन्नई को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचने के बारे में उन्होंने कहा, "यह बड़ी जीत थी. हम शीर्ष दो में रहना चाहते थे."

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल के रोमांचक मैच में तीन विकेट से हार के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों के प्रयासों को सराहा जिन्होंने कम स्कोर वाले मैच को आखिरी ओवर तक खिंच दिया.

जीत के लिये 137 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने दो गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की.

धोनी ने हार के बाद कहा, "हमें 150 रन के करीब बनाना चाहिये थे लेकिन विकेट गिरते गए. इसके बाद गेंदबाजों ने मैच में बनाये रखा. यह सपाट विकेट नहीं था जिस पर अपने शॉट खेले जा सकें."

ये भी पढ़ें- बाप रे! भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस पिच पर लंबे गेंदबाजों को कद का फायदा मिल रहा है. गेंदबाजों का प्रयास अच्छा था लेकिन पहले छह ओवर में फालतू रन नहीं देना भी जरूरी था."

उधर अपना जन्मदिन मना रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "जन्मदिन का क्या शानदार तोहफा मिला लेकिन जीत आसान नहीं रही."

उन्होंने कहा, "पृथ्वी ने अच्छी शुरूआत की और शिखर ने उम्दा बल्लेबाजी की. बायें और दाहिने संयोजन के लिये अश्विन को छठे नंबर पर भेजा गया था."

इस जीत के बाद अंकतालिका में चेन्नई को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचने के बारे में उन्होंने कहा, "यह बड़ी जीत थी. हम शीर्ष दो में रहना चाहते थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.