नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में चौकों और छक्कों की धूम मची है. यहां पर गेंदबाजों पर बल्लेबाजों का खौफ दिख रहा है, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जिनकी गेंदों पर रन बनाने में बल्लेबाजों को मुश्किल आती है. कई गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने इस आईपीएल में अब तक ढेर सारी डॉट गेंदें फेंकी हैं. इसका मतलब साफ है कि बल्लेबाज उन गेंदों पर रन नहीं बना पाए हैं. आज इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में सर्वाधिक डॉट गेंदें फेंकने वाले लिस्ट में कौन कौन से गेंदबाज शामिल हैं और कौन इस सूची का सरताज है.
ऐसा कहा जाता है कि आईपीएल या टी-20 के फारमेट में मेडन ओवर व डॉट गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज को काफी महत्व दिया जाता है, क्योंकि जब कोई भी गेंदबाज अपने ओवरों में अधिक डॉट गेंदें फेंकता है तो इससे बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बनता है. डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के लिए काफी उपयोगी कहा जाता है. इस साल आईपीएल में कई गेंदबाजों ने 50 से अधिक डॉट गेंदें फेंकी हैं. इनमें दो तेज गेंदबाजों ने तो 100 से भी अधिक गेंदें डॉट बॉल के रूप में फेंककर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है.
तो आइए एक नजर डालते हैं इन गेंदबाजों पर, जिन्होंने आईपीएल 2023 में 50 से अदिक डॉट बॉल फेंकी है...
इस तरह से देखा जाय तो आईपीएल 2023 में गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा डॉट बॉल जीटी के मोहम्मद शमी और आरसीबी के मोहम्मद सिराज सबसे आगे दिख रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की सूची में रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, पीयूष चावला और राशिद खान सहित कुछ स्पिनर भी शामिल हैं. आईपीएल 2023 में सबसे अधिक डॉट बॉल फेंकने वाले शीर्ष 12 गेंदबाजों की सूची में शामिल खिलाड़ियों में 3 विदेशी व 9 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें.. IPL 2023 : अब्दुल समद में दिख रही इस धुरंधर बल्लेबाज की झलक, ये पारी बन सकती है 'टर्निंग प्वाइंट'..!