चेन्नई: ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (78) और एबी डीविलियर्स (नाबाद 76) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चेलेंजर बैंगलोर ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई.
बैंगलोर की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है और वह अबतक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. बैंगलोर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल के 49 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 78 और डीविलियर्स के 34 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया.
-
We’ll just leave this here. 😎
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
3️⃣ wins from 3️⃣! 🎯🔥#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #DareToDream #RCBvKKR pic.twitter.com/LcvP9jXvJZ
">We’ll just leave this here. 😎
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 18, 2021
3️⃣ wins from 3️⃣! 🎯🔥#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #DareToDream #RCBvKKR pic.twitter.com/LcvP9jXvJZWe’ll just leave this here. 😎
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 18, 2021
3️⃣ wins from 3️⃣! 🎯🔥#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #DareToDream #RCBvKKR pic.twitter.com/LcvP9jXvJZ
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन ही बना सकी. इसके साथ ही कोलकाता को इस सीजन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाए.
बैंगलोर की ओर से काइल जैमिसन ने तीन विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिला और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया.
सिर्फ बाउंड्री पर ही निर्भर नहीं रह सकते, धीमे विकेट पर स्ट्राइक रोटेट करना भी अहम : लक्ष्मण
कोलकाता की पारी में कप्तान इयोन मोर्गन ने 29, राहुल त्रिपाठी ने 25, शुभमन गिल ने 21, नीतीश राणा ने 18, दिनेश कार्तिक ने दो, शाकिब अल हसन ने 26 और पैट कमिंस ने छह रन बनाए जबकि हरभजन सिंह दो और वरूण चक्रवर्ती दो रन बनाकर नाबाद रहे.