अहमदाबाद: आईपीएल के 14वें सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम शुक्रवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले लीग के 26वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. पंजाब ने इस सीजन में छह मैचों में अब तक केवल दो ही जीते हैं, जबकि बैंगलोर ने छह में पांच मैच जीते हैं. बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को एक रन से हराया था और उस जीत के बाद अब उसके 10 अंक हो गए हैं.
दूसरी तरफ, पंजाब का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और कप्तान लोकेश राहुल के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने हाल के समय में कुछ रन बनाए हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज विफल रहे हैं.
-
A royal practice ahead of the big game 💪#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvRCB pic.twitter.com/pDWjQLy187
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A royal practice ahead of the big game 💪#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvRCB pic.twitter.com/pDWjQLy187
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 29, 2021A royal practice ahead of the big game 💪#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvRCB pic.twitter.com/pDWjQLy187
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 29, 2021
पंजाब की गेंदबाजी अच्छी रही है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी अपने फॉर्म में नहीं है. ऐसे में उसके सामने बैंगलोर के बल्लेबाजों को रोकने की कड़ी चुनौती होगी. बल्लेबाजी में देवदत्त पडिक्कल, कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे.
टीमें (संभावित) :
पंजाब किंग्स : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, दाविद मालन, झे रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, फिन एलन (विकेट-कीपर), एबी डिविलियर्स (विकेट-कीपर), पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डैनियल मेम्स, युजवेंद्र चहल, स्कॉट कुगलेइजन, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज , नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, के.एस. भारत.