हैदराबाद: गुरूवार, 18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल के आगामी सत्र के लिए नीलामी का आयोजन किया गया था, जहां कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने बड़ी चर्चा हासिल की. गौतम को तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने सभी को हैरानी में डालते हुए पूरे 9.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा.
32 वर्षीय कृष्णप्पा गौतम इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. ऑक्शन में सीएसके हिस्सा बनने का बाद गौतम की खुशी का ठिकाना नहीं है. गौतम ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि वो आगामी सत्र में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित है.
एक वेबसाइट से बात करते हुए कृष्णप्पा गौतम ने कहा, ''मैने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए और किंग्स इलेवन अब (पंजाब किंग्स) के लिए केएल राहुल की कप्तानी में खेला और अब मैं माही भाई की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं हमेशा से उस टीम का हिस्सा बनना चाहता था जिसकी कप्तानी माही भाई करते हैं.''
बता दे कि, नीलामी में 9.25 करोड़ रुपये में बिकने वाले कृष्णप्पा गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे. जब उनसे ये सवाल किया गया कि, क्या इतनी बड़ी रकम मिलने पर उनके ऊपर कोई दबाव रहेंगा? तो इस पर उन्होंने कहा, '''ज्यादा कीमत मिलने से मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं है. मैं मैदान पर उतरकर अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं बस.''
IPL 2021 नीलामी में कृष्णप्पा गौतम बने सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी
गौतम ने आगे कहा, ''मेरे पास घरेलू क्रिकेट का अनुभव है. मैं प्राइस टैग को दिमाग में रखकर मैदान पर नहीं उतरना चाहता. मैं माही भाई की कप्तानी में खेलने को लेकर और उनसे सीखने को लेकर उत्साहित हूं. मुझे जो भी मौका मिलेगा मैं दोनों हाथों से उसे लपकना चाहूंगा.''
32 वर्षीय ऑलराउंडर ने अभी तक कुल 24 आईपीएल मैच खेलें हैं और 13 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 169.09 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 186 रन भी देखने को मिले हैं.