ETV Bharat / sports

IPL 2022: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रन से हराया - KKR vs DC

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2022 के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 216 रन का लक्ष्‍य दिया था.

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 7:57 PM IST

मुंबई: डेविड वार्नर और पृथ्वी सॉव से मिली आक्रामक शुरुआत और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 44 रन से हराया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर पांच विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया. वार्नर ने 45 गेंदों पर 61 रन बनााये जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं. उन्होंने सॉव (29 गेंदों पर 51 रन, सात चौके, दो छक्के) के साथ पहले विकेट के लिये 93 और कप्तान ऋषभ पंत (14 गेंदों पर 27, दो चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 55 रन जोड़े.

शार्दुल ठाकुर (11 गेंदों पर नाबाद 29, एक चौका, तीन छक्के) और अक्षर पटेल (14 गेंदों पर नाबाद 22, दो चौके, छक्का) ने अंतिम ओवरों में 20 गेंदों पर 49 रन की अटूट साझेदारी करके स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. केकेआर की तरफ से सुनील नारायण (21 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे.

केकेआर शुरू में बड़े स्कोर के दबाव में आ गया. कप्तान श्रेयस अय्यर (33 गेंदों पर 54 रन, पांच चौके, दो छक्के) और नितीश राणा (20 गेंदों पर 30 रन, तीन छक्के) ने तीसरे विकेट के लिये 69 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा लेकिन रन और गेंदों के बीच अंतर बढ़ने के कारण उसने लगातार विकेट गंवाये. केकेआर आखिर में 19.4 ओवर में 171 रन पर आउट हो गया. स्पिनर कुलदीप ने 35 रन देकर चार विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये. शार्दुल (30 रन देकर दो) ने पारी के आखिरी ओवर में दो विकेट निकाले जिनमें आंद्रे रसेल (24) का विकेट भी शामिल है.

दिल्ली ने दो मैचों में हार के बाद जीत का स्वाद चखा जबकि केकेआर की यह पांच मैचों में दूसरी हार है. केकेआर की पारी का पहला ओवर घटना प्रधान रहा. अजिंक्य रहाणे पहली दो गेंदों पर डीआरएस के सहारे बचे जबकि आखिरी गेंद पर वेंकटश अय्यर (आठ गेंदों पर 18 रन) के खिलाफ गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और किसी अन्य खिलाड़ी ने अपील नहीं की जबकि गेंद बल्ले को चूमकर गयी थी.

वेंकटेश ने इसका फायदा उठाकर शार्दुल पर दो छक्के लगाये लेकिन खलील ने आते ही उन्हें पवेलियन भेज दिया. शार्दुल ने हालांकि खलील के अगले ओवर में रहाणे (14 गेंद पर आठ रन) का बेहतरीन कैच लपका. केकेआर पावरप्ले में दो विकेट पर 43 रन ही बना पाया.

श्रेयस ने इसके बाद जमीनी शॉट लगाने के अपने कौशल का प्रदर्शन किया जबकि राणा ने तीन छक्के लगाये. राणा आखिर में ललित यादव की गेंद पर नियंत्रित शॉट नहीं लगा पाने के कारण आसान कैच देकर पवेलियन लौटे. श्रेयस ने कुलदीप पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया लेकिन कलाई के इस स्पिनर ने उन्हें अगली गेंद पर स्टंप आउट करा दिया.

खलील ने अपने दूसरे स्पैल में सैम बिलिंग्स (नौ गेंद पर 15) को गेंद हवा में लहराने के लिये मजबूर किया जबकि कुलदीप ने अपनी आखिरी चार गेंदों पर पैट कमिन्स (चार), सुनील नारायण (चार) और उमेश यादव को आउट किया. इससे पहले सॉव ने पिछले मैच की अपनी फॉर्म बरकरार रखी जबकि वार्नर भी अपने स्वाभाविक खेल खेलने के मूड में थे जिससे दिल्ली ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 68 रन जुटा दिये.

उमेश यादव (48 रन देकर एक) की पहली गेंद पर लगाया गया चौका हो या पैट कमिन्स (चार ओवर, 51 रन) पर डीप स्क्वायर लेग में लगाया गया छक्का, सॉव का प्रत्येक शॉट आत्मविश्वास से भरा था. वार्नर ने भी कमिन्स का स्वागत दो चौकों से किया और जब पावरप्ले में स्पिनरों को गेंद सौंपी गयी तब वरुण चक्रवर्ती (44 रन देकर एक) की गेंद छह रन के लिये भेजी.

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले आठ ओवरों में ही सात गेंदबाजों को आजमा दिया था. सॉव ने वेंकटेश अय्यर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया और केवल 27 गेंदों पर आईपीएल में अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए और चक्रवर्ती की गुगली पर बोल्ड हो गये. चक्रवर्ती हालांकि अगले ओवर में अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाए जिसमें 24 रन बने.

रन प्रवाह जारी रखते हुए पंत ने चक्रवर्ती के बाद कमिन्स पर भी छक्का लगाया जबकि वार्नर ने आंद्रे रसेल की धीमी गेंद को छह रन के लिये भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत हालांकि रसेल की गेंद को हवा में लहरा गये और अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए. रन प्रवाह अचानक थम गया. दिल्ली ने 18 रन के अंदर चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये. नारायण ने ललित यादव (एक) और रोवमैन पॉवेल (आठ) को स्लॉग ओवरों से पहले ही पवेलियन भेज दिया जबकि उमेश ने वार्नर की पारी का अंत किया. ऐसे में शार्दुल और अक्षर ने अंतिम दो ओवरों में 39 रन जुटाये। इन दोनों ने उमेश के 19वें ओवर में 23 रन बनाये जिसमें शार्दुल के दो छक्के शामिल हैं. शार्दुल ने कमिन्स पर छक्के से पारी का अंत किया.

मुंबई: डेविड वार्नर और पृथ्वी सॉव से मिली आक्रामक शुरुआत और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 44 रन से हराया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर पांच विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया. वार्नर ने 45 गेंदों पर 61 रन बनााये जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं. उन्होंने सॉव (29 गेंदों पर 51 रन, सात चौके, दो छक्के) के साथ पहले विकेट के लिये 93 और कप्तान ऋषभ पंत (14 गेंदों पर 27, दो चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 55 रन जोड़े.

शार्दुल ठाकुर (11 गेंदों पर नाबाद 29, एक चौका, तीन छक्के) और अक्षर पटेल (14 गेंदों पर नाबाद 22, दो चौके, छक्का) ने अंतिम ओवरों में 20 गेंदों पर 49 रन की अटूट साझेदारी करके स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. केकेआर की तरफ से सुनील नारायण (21 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे.

केकेआर शुरू में बड़े स्कोर के दबाव में आ गया. कप्तान श्रेयस अय्यर (33 गेंदों पर 54 रन, पांच चौके, दो छक्के) और नितीश राणा (20 गेंदों पर 30 रन, तीन छक्के) ने तीसरे विकेट के लिये 69 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा लेकिन रन और गेंदों के बीच अंतर बढ़ने के कारण उसने लगातार विकेट गंवाये. केकेआर आखिर में 19.4 ओवर में 171 रन पर आउट हो गया. स्पिनर कुलदीप ने 35 रन देकर चार विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये. शार्दुल (30 रन देकर दो) ने पारी के आखिरी ओवर में दो विकेट निकाले जिनमें आंद्रे रसेल (24) का विकेट भी शामिल है.

दिल्ली ने दो मैचों में हार के बाद जीत का स्वाद चखा जबकि केकेआर की यह पांच मैचों में दूसरी हार है. केकेआर की पारी का पहला ओवर घटना प्रधान रहा. अजिंक्य रहाणे पहली दो गेंदों पर डीआरएस के सहारे बचे जबकि आखिरी गेंद पर वेंकटश अय्यर (आठ गेंदों पर 18 रन) के खिलाफ गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और किसी अन्य खिलाड़ी ने अपील नहीं की जबकि गेंद बल्ले को चूमकर गयी थी.

वेंकटेश ने इसका फायदा उठाकर शार्दुल पर दो छक्के लगाये लेकिन खलील ने आते ही उन्हें पवेलियन भेज दिया. शार्दुल ने हालांकि खलील के अगले ओवर में रहाणे (14 गेंद पर आठ रन) का बेहतरीन कैच लपका. केकेआर पावरप्ले में दो विकेट पर 43 रन ही बना पाया.

श्रेयस ने इसके बाद जमीनी शॉट लगाने के अपने कौशल का प्रदर्शन किया जबकि राणा ने तीन छक्के लगाये. राणा आखिर में ललित यादव की गेंद पर नियंत्रित शॉट नहीं लगा पाने के कारण आसान कैच देकर पवेलियन लौटे. श्रेयस ने कुलदीप पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया लेकिन कलाई के इस स्पिनर ने उन्हें अगली गेंद पर स्टंप आउट करा दिया.

खलील ने अपने दूसरे स्पैल में सैम बिलिंग्स (नौ गेंद पर 15) को गेंद हवा में लहराने के लिये मजबूर किया जबकि कुलदीप ने अपनी आखिरी चार गेंदों पर पैट कमिन्स (चार), सुनील नारायण (चार) और उमेश यादव को आउट किया. इससे पहले सॉव ने पिछले मैच की अपनी फॉर्म बरकरार रखी जबकि वार्नर भी अपने स्वाभाविक खेल खेलने के मूड में थे जिससे दिल्ली ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 68 रन जुटा दिये.

उमेश यादव (48 रन देकर एक) की पहली गेंद पर लगाया गया चौका हो या पैट कमिन्स (चार ओवर, 51 रन) पर डीप स्क्वायर लेग में लगाया गया छक्का, सॉव का प्रत्येक शॉट आत्मविश्वास से भरा था. वार्नर ने भी कमिन्स का स्वागत दो चौकों से किया और जब पावरप्ले में स्पिनरों को गेंद सौंपी गयी तब वरुण चक्रवर्ती (44 रन देकर एक) की गेंद छह रन के लिये भेजी.

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले आठ ओवरों में ही सात गेंदबाजों को आजमा दिया था. सॉव ने वेंकटेश अय्यर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया और केवल 27 गेंदों पर आईपीएल में अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए और चक्रवर्ती की गुगली पर बोल्ड हो गये. चक्रवर्ती हालांकि अगले ओवर में अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाए जिसमें 24 रन बने.

रन प्रवाह जारी रखते हुए पंत ने चक्रवर्ती के बाद कमिन्स पर भी छक्का लगाया जबकि वार्नर ने आंद्रे रसेल की धीमी गेंद को छह रन के लिये भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत हालांकि रसेल की गेंद को हवा में लहरा गये और अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए. रन प्रवाह अचानक थम गया. दिल्ली ने 18 रन के अंदर चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये. नारायण ने ललित यादव (एक) और रोवमैन पॉवेल (आठ) को स्लॉग ओवरों से पहले ही पवेलियन भेज दिया जबकि उमेश ने वार्नर की पारी का अंत किया. ऐसे में शार्दुल और अक्षर ने अंतिम दो ओवरों में 39 रन जुटाये। इन दोनों ने उमेश के 19वें ओवर में 23 रन बनाये जिसमें शार्दुल के दो छक्के शामिल हैं. शार्दुल ने कमिन्स पर छक्के से पारी का अंत किया.

Last Updated : Apr 10, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.