नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स अपने-अपने अभियान की शुरूआत करने जा रही है. आज अप्रैल फूल डे यानी शनिवार 1 अप्रैल को केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच दोपहर 3.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. पंजाब के मोहाली में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है. इसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. IPL के 16वें सीजन में केकेआर अपने तीसरे खिताब के लिए जंग लड़ेगी और पंजाब किंग्स पहले खिताब के लिए अपना पूरा जोर आजमाएगी. मैच के पहले KKR के नए कप्तान नीतीश राणा काफी कूल नजर आ रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें नीतीश राणा ने अपने साथी खिलाड़ी के साथ मजेदार प्रैंक करके अप्रैल फूल डे मनाया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे नीतीश राणा अपने टीममेट रिंकू सिंह को अप्रैल फूल बना रहे हैं. नीतीश राणा रिंकू सिंह की आंखों पर पट्टी डालकर उनका फेस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन रिंकू सिंह को लग रहा है कि उनका मेकअप कोई फीमेल मेकअप आर्टिस्ट कर रहीं हैं. रिंकू को इस बात का पता नहीं था कि उनका मेकअप कूल कैप्टन नीतीश राणा ने किया है. लेकिन जब रिंकू सिंह ने अपनी आंखों से पट्टी को हटाकर अपने फेस को आइने में देखा तो हैरान रह गए. अपना ऐसा फेस मेकअप देखकर रिंकू सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. इसके बाद ही नीतीश राणा भी रिंकू के चेहरे को देखकर खूब ठहाके लगाने लगे.
-
Our captain is all 𝙘𝙤𝙤𝙡, on 𝘼𝙥𝙧𝙞𝙡 𝙁𝙤𝙤𝙡’𝙨. 🤭💜@NitishRana_27 @rinkusingh235 #AmiKKR #TATAIPL2023 pic.twitter.com/3a13sYot9A
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Our captain is all 𝙘𝙤𝙤𝙡, on 𝘼𝙥𝙧𝙞𝙡 𝙁𝙤𝙤𝙡’𝙨. 🤭💜@NitishRana_27 @rinkusingh235 #AmiKKR #TATAIPL2023 pic.twitter.com/3a13sYot9A
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 1, 2023Our captain is all 𝙘𝙤𝙤𝙡, on 𝘼𝙥𝙧𝙞𝙡 𝙁𝙤𝙤𝙡’𝙨. 🤭💜@NitishRana_27 @rinkusingh235 #AmiKKR #TATAIPL2023 pic.twitter.com/3a13sYot9A
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 1, 2023
कैसा रहा है IPL करियर
नीतीश राणा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में मुंबई इडियंस से की थी. IPL 2017 में नीतीश राणा ने 300 से ज्यादा रन स्कोर करके सभी अपनी ओर अट्रैक किया था. लेकिन 2018 में आईपीएल नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम के लिए साइन कर लिया था. उन्होंने अपने अब तक के आईपीएल में 91 मैच खेल हैं. राणा 85 पारियों में 2181 रनों का स्कोर बनाया है. आईपीएल में राणा का अबतक का सर्वाधिक स्कोर 87 रनों का रहा है. इसके साथ राणा IPL में अबतक 15 फिफ्टी जड़ चुके हैं. उन्हें 2021 में भारतीय टीम की ओर से वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का चांस भी मिला था.
पढ़ें- Arijit Touched Dhoni Feet : धोनी के सम्मान में झूके अरिजीत