नई दिल्लीः कोलकाता नाइट राइडर्स प्रबंधन ने पीठ की चोट से उबर रहे टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन नीतीश राणा को टीम की कमान सौंपी है. नीतीश के अलावा कप्तान बनने की लिस्ट में आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नारायण के अलावा न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउदी भी थे. लेकिन केकेआर प्रबंधन ने नीतीश के नाम पर कप्तान की मोहर लगाई है. नीतीश टीम इंडिया के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं. नीतीश ने 2021 जुलाई श्रीलंका दौरे के दौरान 2 टी20 मैच और एक वनडे मैच में कप्तानी की थी.
नीतीश ने IPL 2022 में सुर्खियां बटोरी
2018 के सीजन से नीतीश केकेआर के साथ जुड़े हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन में नीतीश राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था. नीतीश ने उस दौरान 14 मैचों में 27.77 की औसत से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए बल्ले से 361 रन बटोरे थे. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े. हालांकि पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी. वहीं, नीतीश राणा पिछले 5 सीजन से हर बार 300 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी साबित होते आए हैं. नीतीश अभी तक आईपीएल में 28.32 औसत और 134.22 स्ट्राइक रेट के बदौलत 2181 रन और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने नीतीश राणा को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपए में खरीदा. हालांकि, नीतीश 2018 से केकेआर फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं. नीतीश ने 2016 IPL से ही डेब्यू किया है. केकेआर से पहले नीतीश मुंबई इंडियंस टीम से भी आईपीएल खेल चुके हैं. चोट से उबर रहे केकेआर के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर के अलावा नीतीश राणा ही टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर ने जहां 14 मैच में 401 रन बनाए थे तो वहीं नीतीश ने 14 मैच में 361 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ेंः KKR IPL 2023 : नीतीश राणा होंगे केकेआर के नए कप्तान, जानें श्रेयस अय्यर पर ताजा अपडेट