नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स (RR) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.
26 साल के आर्चर इससे पहले कोहनी की चोट के कारण IPL के शुरूआती मैचों से बाहर हो गए थे. ECB ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आर्चर का काउंटी क्लब ससेक्स उनकी चकित्सा प्रगति का आकलन करेगा.
ECB ने कहा, आर्चर अब अगले सप्ताह से शुरू होने वाले अपने प्रशिक्षण सत्र को आगे बढ़ाएंगे और ससेक्स के साथ पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. अगर वो गेंदबाजी करना जारी रख सके और दर्द से मुक्त हो सके तो उम्मीद है कि वो अगले पखवाड़े में क्रिकेट में वापसी करेंगे. ECB पुष्टि करेगा कि वो कब से खेलना शुरू करेंगे."
आर्चर इस तरह आरआर के साथ दूसरेइंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं, जो आईपीएल में अपनी टीम को सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। इससे पहले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स उंगली की चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं.