हैदराबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) को 52 रन से हराकर आईपीएल 2022 में अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों कायम रखा हुआ है. आईपीएल के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धारदार गेंदबाजी की. बुमराह ने मौजूदा सीजन की अपनी सबसे बेस्ट स्पैल फेंकी, उन्होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. यॉर्कर स्पेशलिस्ट के नाम से विख्यात इस तेज गेंदबाज ने अपने शुरुआती तीन ओवर में ही 5 विकेट झटक लिए थे, जिसमें एक ओवर मेडन ओवर भी रहा.
बता दें, बुमराह ने आईपीएल के साथ-साथ टी-20 करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के कोटे में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए, बुमराह की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ही केकेआर की टीम दो विकेट पर 123 के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बुमराह की शानदार वापसी से मुंबई इंडियंस का खेमा काफी खुश नजर आया, बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी अपने पति के पांच विकेट हॉल की गवाह बनीं, स्टेडियम में मौजूद संजना काफी खुश नजर आईं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: प्रबंधन के अनावश्यक दखल से क्या KKR का प्रदर्शन ग्राफ गिरा?
खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर
संजना गणेशन ने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया, उन्होंने ट्विटर पर आग वाले तीन इमोजी के साथ लिखा, मेरे पति फायर हैं. संजना का यह ट्वीट कुछ देर में वायरल हो गया, बुमराह पॉवरप्ले में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.
-
Holy moly! My husband is 🔥🔥🔥
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Holy moly! My husband is 🔥🔥🔥
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) May 9, 2022Holy moly! My husband is 🔥🔥🔥
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) May 9, 2022
केकेआर ने शुरुआती छह ओवर में एक विकेट पर 64 रन बनाए थे, मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने केकेआर की पारी के 15वें ओवर में आंद्रे रसेल और सेट बल्लेबाज नीतीश राणा को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद 18वें ओवर में वापसी करते हुए पैट कमिंस (0), सुनील नरेन (0) और शेल्डन जैक्शन को अपना शिकार बनाया. यानी उन्होंने अपने तीसरे ओवर में 3 विकेट निकाले. इस दौरान उन्होंने एक भी रन नहीं खर्च किए.