मुंबई: वानखेड़े में खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता और राजस्थान की टीम आमने-सामने है जहां टॉस जीतकर राजस्थान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो उनके लिए एक अच्छा फैसला साबित हुआ.
कोलकाता की ओर से पहली इंनिग में बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा गया है. वहीं इस पिच पर पहले दो मुकाबलों की बात की जाए तो पिच देखने में तेज दिखाई पढ़ रही थी लेकिन इस मुकाबले में पिच का मिजाज एक दम उलट दिखाई पढ़ा है.
बल्लेबाजी की बात करें तो राहुल त्रिपाठी ने 36, नितिश राना ने 22 और दिनेश कार्तिक ने 25 रन बनाए वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने खासा प्रभावित किया है.
क्रिस मौरिस ने 4 विकेट लिए इसके अलावा उनादकत, सकारिया और रहमान ने 1-1 विकेट लिए हैं.