अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) सोमवार को पंजाब किंग्स पर मिली जीत के बाद आईपीएल के 14वें संस्करण के अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इस मैच से पहले वह सबसे नीचे था. पंजाब किंग्स अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स पहले, दिल्ली कैपिटल्स दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर तीसरे स्थान पर है.
इन तीनों टीमों ने पांच-पांच मैच खेले हैं और चार-चार जीते हैं. तीनों के खाते में आठ-आठ अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण इनका स्थान निर्धारित हो रहा है.
-
After their win today at @GCAMotera, @KKRiders jump to the 5th spot in the #VIVOIPL Points Table while @PunjabKingsIPL are 6th. #PBKSvKKR pic.twitter.com/vzrxN2TjlI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">After their win today at @GCAMotera, @KKRiders jump to the 5th spot in the #VIVOIPL Points Table while @PunjabKingsIPL are 6th. #PBKSvKKR pic.twitter.com/vzrxN2TjlI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2021After their win today at @GCAMotera, @KKRiders jump to the 5th spot in the #VIVOIPL Points Table while @PunjabKingsIPL are 6th. #PBKSvKKR pic.twitter.com/vzrxN2TjlI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2021
इसके बाद मुम्बई, कोलकाता, पंजाब और राजस्थान के चार-चार अंक हैं. बेहतर नेट रन रेट के कारण मुम्बई चौथे स्थान पर है जबकि कोलकाता पांचवें और फिर पंजाब छठे स्थान पर है.
IPL-14 : पंजाब को 5 विकेट से हराकर पांचवें नंबर पर पहुंची कोलकाता
राजस्थान सातवें स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद दो अंकों के साथ सबसे नीचे आठवें स्थान पर है.