कोच्चि : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे महंगी खरीद वाली बोली लगने के बाद इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन को पंजाब किंग्स ने खरीदा. सैम करन के लिए मुंबई इंडियन्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स व लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी बोली लगाने की कोशिश की. लेकिन काफी लंबी रेस के बाद पंजाब किंग्स ने आखिरी बोली लगाकर इंग्लैंड के ऑलराउंडर को 18.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में जोड़ लिया.
ऐसा है आईपीएल में अधिकतम बोली का रिकॉर्ड
इसके पहले आईपीएल में सर्वाधिक महंगे खिलाड़ी के रूप में बिकने क्रिस मॉरिस का नाम शामिल था, जिनको आईपीएल में 2021 की नीलामी में रॉजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा था. अबकी बार उनसे अधिक पाने वाले खिलाड़ियों में कैमरन ग्रीन (17 करोड़ 25 लाख ) व सैम करन (18 करोड़ 50 लाख) शामिल हो गए जबकि बेन स्टोक्स को उनके बराबर की धनराशि 16 करोड़ 25 लाख मिली है.
सैम करन ने नीलामी में रिकॉर्ड पैसे पाने के बाद शुक्रवार को खुलासा किया कि वह गुरुवार की रात ज्यादा नहीं सोए थे और कैश-रिच टूर्नामेंट की 2023 मिनी प्लेयर-नीलामी को लेकर थोड़ा उत्साहित और घबराए हुए थे.
एक शो के में बोले.. ''मैं कल रात ज्यादा सोया नहीं था, थोड़ा उत्साहित था, साथ ही घबराया हुआ था कि नीलामी कैसे होगी. लेकिन हां, बिल्कुल अभिभूत और अविश्वसनीय रूप से विनम्र हूं कि मैंने जो किया वह हासिल करने में कामयाब रहा. मुझे इसे प्राप्त करने की कभी कोई उम्मीद नहीं थी.''
सैम ने कहा- ''यह आश्चर्यजनक है, मैं बस अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं. मुझे भारत आने में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन यह अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है. एक व्यापक रूप से बड़ा अवसर, जिसके बारे में मैं बहुत उत्साहित हूं, यह अविश्वसनीय है जैसा कि आप शायद कल्पना कर सकते हैं. मेरे दिमाग में बहुत सी चीजें चल रही हैं और हां, यह बिल्कुल अविश्वसनीय, बहुत जबरदस्त है.''
सैम करन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत अलग होगा. मैं मोहाली स्टेडियम को जानता हूं. टीम के कुछ परिचित साथी हैं जो मेरी मदद करेंगे.
आपको याद होगा कि पूर्व में भी पंजाब की टीम का हिस्सा रहे इस ऑलराउंडर ने कहा कि पुरानी टीम में वापस जाना शानदार होगा. उन्होने कहा कि पंजाब के साथ आईपीएल में खेलना अच्छा है. यहीं पर मैंने चार साल पहले अपना डेब्यू सीजन खेला था. इसलिए, वहां वापस जाना शानदार लग रहा है और मैं कुछ इंग्लिश टीम के साथियों के साथ भी जुड़ने के लिए उत्सुक हूं.
बता दें कि सैम करन ऑस्ट्रेलिया में हुए 2022 टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले खिलाड़ी रहे हैं. गेंद व बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के लिए सारी बड़ी टीमों ने दिलचस्पी दिखायी थी.
इसे भी पढ़ें... IPL 2023 Auction : सैम कुरेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, निकोलस सबसे महंगे विकेट कीपर